BiharLife StylePatnaTravel

वेदांता समूह की कंपनी ईएसएल स्टील लिमिटेड ने नेशनल रिटेल सेल्स में प्रवेश की घोषणा की

बिहार में टीएमटी बार की बिक्री के साथ राष्ट्रीय स्तर पर खुदरा बिक्री में कदम रखा

खुदरा क्षेत्र में वी-एक्सईजीए ब्रांड के उच्च गुणवत्ता वाले टीएमटी स्टील बार लांच किए

पटना। शुक्रवार को वेदांता समूह ने राष्ट्रीय स्तर की प्रमुख कंपनी ईएसएल स्टील लिमिटेड ने स्टील उत्पाद वी-एक्सईजीए ब्रांड के टीएमटी बार के साथ राष्ट्रीय स्तर पर खुदरा बिक्री के क्षेत्र में कदम रखने की घोषणा की। ईएसएल स्टील लिमिटेड ने फिलहाल बिहार में खुदरा बिक्री शुरू की है और ये देश भर के सभी प्रमुख स्थानों तक वित्तीय वर्ष 24-25 तक चरणबद्ध तरीके से इसका विस्तार कर लेगी।

मौके पर ईएसएल स्टील लिमिटेड के मुख्य विपणन अधिकारी श्री अशित पाटनी ने कहा, वी एक्स ई जी ए का लांच यह दर्शाता है कि यह ब्रांड उपभोक्ताओं को निर्माण की जरूरतोंं के लिए गुणवत्ता युक्त सामग्री उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। वी एक्स ई जी ए टी एम टी बार की उच्चतम गुणवत्ता उपभोक्ताओं के लिए आसान उपलब्धता के कारण बेहतरीन निर्माण के रास्ते खुलेंगे। कंपनी की टीम को पटना, आरा और बक्सर जिलों में डीलर इवेंट और लांच के दौरान बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली है। कंपनी का लक्ष्य है कि नया मील का पत्थर स्थापित करने के लिए वित्तीय वर्ष 24 में अकेले बिहार में 150 से ज्यादा डीलर बनाए जाएंगे। वी-एक्सईजीए टीएमटी बार के साथ ही ईएसएल स्टील सियाल की जोड़ी बोकारो मे अपने आधुनिकतम इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट में दूसरे उत्पाद जैसे वायर रॉड और डीआई पाइप भी बनाती है।

Advertisement

 आधुनिकतम तकनीक,डिजिटलाइजेशन और नवोन्मेष के जरिए स्टील उत्पादन में वैश्विक स्तर पर बेंचमार्क स्थापित करने और सर्वोत्कृष्टता के मिशन पर आगे बढ़ रही है।  ईएसएल स्टील लिमिटेड ने उपने उपभोक्ताओं तक विशेषज्ञता और समाधान पहुंचाने के लिए अग्रणी अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स के साथ पार्टनरशिप की है। नेशनल रिटेल सेल्स के क्षेत्र में ईएसएल स्टील लिमिटेड का प्रवेश उपभोक्ताओंं की पहुंच बेहतरीन उत्पादों तक और आसान बनाएगा। साथ ही साथ ये अपने सहयोगियों के साथ लंबी अवधि तक चलने वाली पार्टनरशिप स्थापित करेगा। अपनी खुदरा बिक्री की यात्रा के दौरान पूरे बिहार के साथ ही साथ जल्द ही टीएमटी बार को लेकर ईएसएल स्टील लिमिटेड डीलर्स, इंजीनियर्स और अन्य महत्वपूर्ण सहयोगियों के साथ बेहतरीन संबंध स्थापित करेगी। ईएसएल स्टील लिमिटेड के बारे में

झारखंड के बोकारो जिले में सियाल एलएमजोड़ी गांव में स्थित ईएसएल स्टील उत्पादों की एक अग्रणी निर्माता है। इसके पास 2.5 मिलियन टन वार्षिक (MTPA) क्षमता वाला ग्रीनफील्ड इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट है जिसमे पिग आयरन, बिलेट्स, टीएमटी बार, वायर रॉड और डक्टाइल आयरन पाइप का उत्पादन होता है। ये प्लांट पर्यावरण के सभी मानकों पर खरा उतरते हुए जाने-माने निर्माताओं के साथ विश्व स्तर के सेवाएं और उत्पाद प्रदान करने के लिए अंतरराष्ट्रीय विशेज्ञता और समाधान प्रदान करता है।

मौके पर कंपनी के अधिकारी अशित पाटनी, रवीश शर्मा,  आनंद दुबे एवं कंपनी के कर्मचारी डीलर डिस्ट्रीब्यूटर आदि मौजूद।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button