विधायक गोपाल रविदास ने दो अलग-अलग हादसों में हुई मौत पर मुआवजे व पक्का मकान की मांग
फुलवारी शरीफ. लगातार हो रही बारिश और जर्जर मकानों के कारण दो अलग-अलग हादसों में एक अधेड़ व्यक्ति और एक मासूम की मौत हो गई. इन घटनाओं पर स्थानीय विधायक गोपाल रविदास ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवारों को सांत्वना दी है और जिला प्रशासन से मुआवजे के साथ-साथ स्थायी आवास की मांग की है.
पहली घटना में दिनांक 3 अगस्त 2025 को सकरैचा गांव निवासी नागेन्द्र साव, उम्र 50 वर्ष, पिता – राम जीवन साव की मिट्टी का खपरैल मकान रात्रि में गिरने से सोते समय मलबे में दबकर मौत हो गई.
दूसरी घटना 4 जुलाई 2025 को हुई, जिसमें हिन्दुनी मुशहरी, फुलवारी शरीफ के निवासी 7 वर्षीय पियूष कुमार, पिता – राजेश मांझी की मिट्टी की दीवार गिरने से मौत हो गई.

विधायक ने दोनों मृतकों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि ये घटनाएं बेहद दुखद हैं और लगातार बारिश के बीच गरीब परिवारों की सुरक्षा की अनदेखी उजागर करती हैं. उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की कि आपदा प्रबंधन के तहत दोनों परिवारों को नियमानुसार तत्काल उचित मुआवजा दिया जाए और सकरैचा के मृतक आश्रित को पक्का मकान भी उपलब्ध कराया जाए।