विधायक गोपाल रविदास ने अंजलि-अंश की हत्या पर प्रशासन की कार्यशैली की आलोचना की
फुलवारी शरीफ. जानीपुर बाजार स्थित नहर के पास दिवंगत अंजलि और अंश की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन जन्मेजय यादव व शुभम यादव की अध्यक्षता में किया गया. कार्यक्रम में विधायक गोपाल रविदास ने शिरकत की और पीड़ित परिजनों को न्याय दिलाने की लड़ाई में साथ देने का भरोसा दिया.श्रद्धांजलि सभा में विधायक ने अंजलि और अंश के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन रखा गया।गौरतलब है कि 31 जुलाई को जानीपुर नगवा निवासी ललन गुप्ता व शोभा गुप्ता के नाबालिग पुत्र-पुत्री अंजलि और अंश की हत्या कर शव को जलाया गया था. इस मामले में धरना प्रदर्शन करने को लेकर धरने में शामिल विधायक सहित 10 नामजद और 40 अज्ञात लोगों पर सरकारी कार्य में बाधा डालने का केस दर्ज किया गया।

विधायक ने इसे “पुलिसिया बर्बरता” बताते हुए तीव्र आलोचना की.
कार्यक्रम में साधु शरण., गुरुदेव दास., मंटू शाह., भोला चौधरी., देवी लाल पासवान., उपमुखिया मनोज कुमार., सुरेन्द्र यादव., हरिनारायण यादव., दिलीप यादव., शुभम यादव., टिंकू यादव., दीपक मांझी. एवं बड़ी संख्या में जानीपुर नगवा के लोग मौजूद रहे.