विद्यालयों में 79वाँ स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास एवं गरिमा के साथ मनाया गया
पटना, 15 अगस्त 2025 – राजधानी पटना में आज 79वाँ स्वतंत्रता दिवस हर्ष, उल्लास और देशभक्ति के जोश के साथ मनाया गया। एस०डी०भी० पब्लिक स्कूल, कुमुदिनी शिशु विद्या मन्दिर और प्रेमालोक मिशन स्कूल — तीनों विद्यालयों के प्रांगण तिरंगे के रंगों, फूलों की सजावट, रंगोली और देशभक्ति की भावना से सराबोर रहे।

सुबह ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रमों की शुरुआत हुई। एस०डी०भी० पब्लिक स्कूल के सचिव रंजीत कुमार, निदेशक राजेश्वर कुमार, उप-निदेशक अनिल कुमार, प्राचार्य सुरेन्द्र कुमार तथा अन्य गणमान्यजनों ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गाया। इसी तरह कुमुदिनी शिशु विद्या मन्दिर में मुख्य अतिथि उषा कुमारी ने ध्वज फहराया और प्रेरणादायक संबोधन में स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए विद्यार्थियों को मेहनत, ईमानदारी और अनुशासन का संदेश दिया। वहीं प्रेमालोक मिशन स्कूल में भी उत्साहपूर्वक ध्वजारोहण हुआ और स्वतंत्रता संग्राम के नायकों को नमन किया गया।

सभी विद्यालयों में ध्वजारोहण के बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला शुरू हुई। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए, कविताएँ सुनाईं और नाट्य मंचन के माध्यम से स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष को जीवंत किया। कक्षा नर्सरी से यूकेजी के विद्यार्थियों ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की झाँकी प्रस्तुत कर कार्यक्रम में आध्यात्मिक रंग भी भर दिया। संगीत शिक्षक घनश्याम कुमार और नृत्य शिक्षक दीपक शर्मा के निर्देशन में प्रस्तुत गीत-संगीत ने उपस्थित जनों का मन मोह लिया।

अपने-अपने उद्बोधनों में प्राचार्यगण और अतिथियों ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल उत्सव नहीं, बल्कि देश के प्रति हमारी जिम्मेदारियों की याद दिलाने का अवसर है। उन्होंने बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार और नैतिक मूल्यों को अपनाने की प्रेरणा दी।
समारोह के अंत में सभी विद्यालयों में धन्यवाद ज्ञापन के साथ राष्ट्रगान गाया गया और विद्यार्थियों व आगंतुकों को मिठाई वितरित की गई।