वारमोरा का पहला लेटेस्ट शोरूम यूनीबरस नंदी ग्रेनाइट शिवाला मोर पर खुलेगा
दानापुर। शनिवार को दानापुर शिवाला मोर उसरी खुर्द मे यूनीबरस नंदी ग्रेनाइट द्वारा वारमोरा का पहला लेटेस्ट शोरूम का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान एवं नंदी ग्रेनाइट के डायरेक्टर अभिमन्यु सिंह के पुरोहित व गुरु विजय बाबा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया जाएगा।

वारमोरा का यह पहला लेटेस्ट शोरूम है, जहां नवंबर में डिजाइन किया गया लेटेस्ट टाइल्स इस शोरूम में मौजूद होगा। रेंज की बात करें तो 35 रुपया स्क्वायर फीट से लेकर 900 रुपए तक का रेंज इस शोरूम में देखने को मिलेगा। यह कंपनी अपना सारा प्रोडक्ट अपने फैक्ट्री में ही बनती है।

जिसके कारण क्वालिटी मे कोई कंप्रोमाइज नहीं होता है। यूनीबरस नंदी ग्रेनाइट वारमोरा के एम डी स्वीटी कुमारी ने शोरूम उद्घाटन के पूर्व कहा कि अगर कोई ग्राहक इस शोरूम से कोई टाइल्स लेता है तो पहले कुछ ग्राहक को एक उपहार के साथ उसके कार्य निर्माण क्षेत्र तक टाइल्स निशुल्क पहुंचाया जाएगा।

वही यूनीबरस नंदी ग्रेनाइट के डायरेक्टर अभिमन्यु सिंह ने कहा है कि यह पटना जिला मे एकमात्र वारमोरा का शोरूम होगा जहां कम कीमत पर कंपनी के अच्छे प्रोडक्ट ग्राहकों को मलेगा।