वायरस डांस अकादमी ने किया दो दिवसीय स्टेज चैंप 2.0डांस कंपीटिशन का आयोजन
खगौल। शनिवार को खगौल के वायरस डांस अकादमी ने कलाकारों को एक मंच प्रदान कर प्रोत्साहित एवं उत्साहित करने के साथ साथ रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से चक्रदाहा मोड़ स्थित राधिका मैरिज गार्डनमे दो दिवसीय डांस कंपीटिशन का आयोजन किया है।कार्यक्रम का उद्घाटन दानापुर की पूर्व विधायिका आशा सिंहा,सामाजिक कार्यकर्ता मंजू गुप्ता, अंजली कुमारी, समाज सेवी स्वाति किशोर वरिष्ठ पत्रकार सुधीर मधुकर, चंदू प्रिन्स, अजय कुमार, विष्णु गुप्ता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया ।

इसकी जानकारी आयोजन के निदेशक प्रेम राज गुप्ता ने देते हुए बताया है कि इस आयोजन में देश के विभिन्न राज्यों के करीब 200 से अधिक प्रतियोगी हिस्सा ले रहे हैं । इन मे से कुल 55 प्रतियोगियों को फिनाले के लिए चयनित किया गया है।

सेमी फाइन शनिवार को था, जब कि 30 मार्च’2025 को ग्रांड फिनाले कार्यक्रम के साथ इसका समापन होगा।इस फिनाले डांस में निर्णायक की भूमिका का निर्वहन पंकज अमरिया,धर्मवीर डी सर,जीत सर,निहारिका कृष्णा अखोरी आदि शामिल हैं ।