BiharENTERTAINMENTHEALTHLife StylePatna

वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे पर एम्स पटना में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

फुलवारी शरीफ . अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) पटना के जनरल मेडिसिन विभाग की ओर से सोमवार को विश्व हेपेटाइटिस दिवस के अवसर पर एक भव्य जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय, नई दिल्ली के निर्देश पर कार्यकारी निदेशक-सह-सीईओ प्रो. (डॉ.) सौरव वर्श्नेय के संरक्षण में आयोजित किया गया. कार्यक्रम जनरल मेडिसिन ओपीडी परिसर में आयोजित हुआ।कार्यक्रम की शुरुआत जनरल मेडिसिन विभागाध्यक्ष-सह-रजिस्ट्रार प्रो. (डॉ.) ज्योति प्रकाश के स्वागत भाषण से हुई।

इस जागरूकता अभियान से लगभग 150 से 200 मरीजों और उनके परिजनों को लाभ मिला. मौके पर मौजूद विशेषज्ञों ने मरीजों और उनके परिजनों की जिज्ञासाओं का समाधान किया. इस दौरान लगभग 150 पंपलेट भी वितरित किए गए. कार्यक्रम में हेपेटाइटिस ए, बी और सी जैसे विभिन्न प्रकार के हेपेटाइटिस के कारण, लक्षण, जटिलताएं, बचाव और उपचार पर विस्तृत चर्चा की गई।

कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों ने हेपेटाइटिस के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने और समय रहते जांच व इलाज कराने के लिए समाज में निरंतर प्रयास करने की शपथ ली। मौके पर डीन (शैक्षणिक) प्रो. (डॉ.) रुचि सिन्हा, उप निदेशक (प्रशासन) श्री नीलोत्पल बाल, गेस्ट्रोएंटरोलॉजी विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) रमेश कुमार, न्यूरोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. आनंद राय, प्रो. (डॉ.) रविकीरति, डॉ. विजय कुमार, डॉ. अंजनी कुमार, डॉ. श्यामा सहित अन्य फैकल्टी सदस्य, रेजिडेंट डॉक्टर, सहायक नर्सिंग अधीक्षक, वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी, कार्यालय एवं अस्पताल के अन्य कर्मचारी मौजूद थे।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button