लंबे समय के बाद विक्रम में एक बार फिर से बनेगा ट्रामा सेंटर
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने किया भूमि पूजन एवं शिल्यनाश,9 महीने के अंदर बनकर होगा तैयार
पटना जिले के बिक्रम प्रखंड मुख्यालय में पिछले कई सालों से ट्रामा सेंटर चालू करने की मांग को लेकर आखिरकार बिहार सरकार ने मंजूरी दे दी। बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने नए ट्रामा सेंटर के निर्माण को लेकर मंगलवार को भूमि पूजन के साथ शिल्यनाश किया।

वही इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि आज नाग पंचमी का दिन है और ऐसे में विक्रम की जनता की जो मांग थी वह अब पूरा होने को है आज विक्रम में नए ट्रॉमा सेंटर का शिलान्यास किया गया जो काफी अच्छा रहा।

ट्रॉमा सेंटर बन जाने से क्षेत्र के आसपास के गांव को काफी फायदा होगा।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर उसके निर्माण को लेकर निर्णय लिया गया था और आज से इसका निर्माण शुरू कर दिया गया है।

वही इस मौके पर स्थानीय विधायक सिद्धार्थ सौरभ ने बिहार सरकार और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद देते हुए कहा कि बिक्रम विधानसभा जनता की जो मांगी थी वह आज पूरा होने को है और आज ट्रामा सेंटर के निर्माण को लेकर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे जी के द्वारा शिलान्यास किया गया और 9 महीने के अंदर इसका निर्माण हो जाएगा और जल्द उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया जाएगा जिससे जनता इससे लाभ लेगी।

इस दौरान स्थानीय विधायक सिद्धार्थ सौरभ के अलावा स्वास्थ्य विभाग के तमाम अधिकारी पूर्व सांसद रामकृपाल यादव स्थानीय विधायक सिद्धार्थ सौरभ के अलावा स्वास्थ्य विभाग के तमाम अधिकारी के साथ नौबतपुर प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष शंकर शर्मा, पटना जिला ग्रामीण अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुलेंद्र गुप्ता समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
बिक्रम से अवनीश कुमार कि रिपोर्ट