BiharENTERTAINMENTFoodsGamesHEALTHLife StylePatnaTechधार्मिक ज्ञान

रैफ जवानों की मुस्तैदी के बीच आज अदा होगी बकरीद की नमाज

शांतिपूर्ण बकरीद त्यौहार संपन्न कराने को लेकर फ्लैग मार्च

फुलवारी शरीफ से अजीत यादव कि रिपोर्ट

फुलवारी शरीफ। राजधानी पटना के अति संवेदनशील इलाकों में शुमार फुलवारी शरीफ समेत आसपास के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बकरीद की नमाज शनिवार को अदा की जाएगी. इसको लेकर मस्जिदों और ईदगाहों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है।

साफ-सफाई और रोशनी की विशेष व्यवस्था की गई है.शांतिपूर्ण बकरीद त्यौहार संपन्न कराने को लेकर फ्लैग मार्च किया गया और लोगों से अपील की गई की सामाजिक सौहार्द बनाए रखकर बकरीद का त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से बनाएं।

पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. सभी मस्जिदों और ईदगाहों के आसपास रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) के जवानों की तैनाती की गई है. इनके साथ-साथ जिला पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों को भी तैनात किया गया है.बकरीद के मौके पर बाजारों में रौनक है. लोगों में उत्साह का माहौल है. मुस्लिम समुदाय ने कुर्बानी के लिए पूरी तैयारियां कर ली हैं. बकरों की खरीदारी जोरों पर रही और अब कुर्बानी की प्रक्रिया तय समय के अनुसार होगी.शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. कई जगहों पर पुलिस अधिकारी खुद निगरानी में जुटे हैं. फोर्स की गश्त लगातार जारी है।

Advertisement

फुलवारी शरीफ एसडीपीओ सुशील कुमार सिंह ने बताया कि सभी क्षेत्रों में ईद उल अजहा की नमाज शांति और उल्लास के साथ अदा हो, इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर कोई कसर नहीं छोड़ी गई है।

बकरीद के मौके पर अमन-चैन और सौहार्द बनाए रखने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. नमाज के वक्त सभी प्रमुख स्थलों पर ड्रोन से भी निगरानी की व्यवस्था की गई है.गुप्तचर शाखा की टीमों को भी सादे कपड़ों में लगाया गया है. इनकी नजर असामाजिक तत्वों की हर हरकत पर रहेगी. किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button