रैफ जवानों की मुस्तैदी के बीच आज अदा होगी बकरीद की नमाज
शांतिपूर्ण बकरीद त्यौहार संपन्न कराने को लेकर फ्लैग मार्च
फुलवारी शरीफ से अजीत यादव कि रिपोर्ट
फुलवारी शरीफ। राजधानी पटना के अति संवेदनशील इलाकों में शुमार फुलवारी शरीफ समेत आसपास के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बकरीद की नमाज शनिवार को अदा की जाएगी. इसको लेकर मस्जिदों और ईदगाहों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है।

साफ-सफाई और रोशनी की विशेष व्यवस्था की गई है.शांतिपूर्ण बकरीद त्यौहार संपन्न कराने को लेकर फ्लैग मार्च किया गया और लोगों से अपील की गई की सामाजिक सौहार्द बनाए रखकर बकरीद का त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से बनाएं।

पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. सभी मस्जिदों और ईदगाहों के आसपास रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) के जवानों की तैनाती की गई है. इनके साथ-साथ जिला पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों को भी तैनात किया गया है.बकरीद के मौके पर बाजारों में रौनक है. लोगों में उत्साह का माहौल है. मुस्लिम समुदाय ने कुर्बानी के लिए पूरी तैयारियां कर ली हैं. बकरों की खरीदारी जोरों पर रही और अब कुर्बानी की प्रक्रिया तय समय के अनुसार होगी.शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. कई जगहों पर पुलिस अधिकारी खुद निगरानी में जुटे हैं. फोर्स की गश्त लगातार जारी है।

फुलवारी शरीफ एसडीपीओ सुशील कुमार सिंह ने बताया कि सभी क्षेत्रों में ईद उल अजहा की नमाज शांति और उल्लास के साथ अदा हो, इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर कोई कसर नहीं छोड़ी गई है।

बकरीद के मौके पर अमन-चैन और सौहार्द बनाए रखने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. नमाज के वक्त सभी प्रमुख स्थलों पर ड्रोन से भी निगरानी की व्यवस्था की गई है.गुप्तचर शाखा की टीमों को भी सादे कपड़ों में लगाया गया है. इनकी नजर असामाजिक तत्वों की हर हरकत पर रहेगी. किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.