रेल चालकों द्वारा 36 घंटे का शांतिपूर्ण उपवास
रेल चालकों ने प्रशासन के समक्ष अपने मांगो को लेकर भूखे रहकर किया रेल परिचालन
खगौल । गुरुवार को ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन द्वारा केंद्रीय कमेटी के आह्वान पर रेल चालकों द्वारा 36 घंटे का शांतिपूर्ण उपवास रखा। इस दौरान रेल चालकों ने प्रशासन के समक्ष अपने मांगो को लेकर भूखे रहकर रेल परिचालन भी किया। वही बड़ी संख्या में दानापुर रेल मंडल के विभिन्न लॉबियों से रेल चालक और सहायक रेल चालक दानापुर मंडल कार्यालय के सामने उपवास पर बैठे और रेल प्रसाशन के सामने अपनी मांग रखी। जिसमें स्पेड होने पर रिमूवल हटाए जाने, ओपीएस बहाल करने, टीए के अनुरूप किलोमीटर भत्ता में 25 पर्सेंट की वृद्धि करने के साथ रनिंग स्टाफ की ड्यूटी 9 घंटे निर्धारित करने की मुख्य रूप से मांग रखी।

ज्ञात हो वर्तमान में अभी बारह से चौदह घंटे तक बिना ओवर टाइम दिए सेफ्टी को ताखे पर रखकर रेल चालकों से जबरन कार्य कराया जा रहा है, जो नियम संगत नहीं है। साथ ही रेल चालकों से तनावमुक्त कार्य कराए जाने, ट्रांसफर पोस्टिंग, रेल आवास, और गुणवतापूर्ण उपचार आदि का मुद्दा भी उठाया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष महाराणा जी,मंडल सचिव कमल कुमार, एसीआर ईयू के मंडल सचिव सर्वेश कुमार के साथ अलरसा के रवि रंजन कुमार, राजकुमार झा, संतोष कुमार, रोहित कुमार, विकास कुमार, आनंद प्रभाकर आदि उपस्थित थे।