रेड क्रॉस के जमदाता सर हेनरी डुनेट का 171 वीं जयंती मनाई गई
दानापुर । गुरुवार को दानापुर रेड क्रॉस भवन के कार्यालय में रेड क्रॉस के जन्मदाता सर हेनरी डुनेट का 171 वीं जन्म दिन बड़े ही धूम धाम से मनाई गई । जयंती समारोह का उद्घाटन रेड क्रॉस दानापुर के चेयरमैन राम भजन सिंह यादव ने दीप प्रज्वलित का कर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर किया ।

उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए रेड क्रॉस के चेयरमैन राम भजन सिंह यादव ने कहा की हेनरी डुनेट का जन्म 1828 ईस्वी में हुआ तथा उनका निधन 1910 ईस्वी में हुआ ।आज रेड क्रॉस 189 देशों में कार्यरत ही ।सिर्फ भारत वर्ष में रेड क्रॉस का 1101 एक शाखाएं हैं ।महामहिम राष्ट्रपति महोदय देश के रेड क्रॉस का प्रेसिडेंट होते हैं ।भारत में 1920 में रेड क्रॉस का स्थापना करने का निर्णय लोक सभा में पारित हुआ ।रेड क्रॉस ,बाढ़ ,भूकम आगजनी ,सड़क दुर्घटनाओं से बचाने के लिए प्रशिक्षण भी देता है और ऐसी प्राकृतिक घटनाओं में लोगों को राहत सामग्री भी देता है ।

रेड क्रॉस दुनिया का सबसे बड़ा मानवतावादी संगठन है ।दानापुर रेड क्रॉस दो वर्षों से दानापुर में कार्यरत है ।
आज के कार्यक्रम में राज नारायण अकेला ,श्री मती शोभा देवी ,मंटू जी ,नसीम जी ,डाक्टर विकास ,रजनीश कुमार,पूनम सिंह लीलू देवी रीता देवी ,रामेश्वर कुमार कुमार सहित अन्य दर्जनों चिकित्सक ,संरक्षक सदस्य ,आजीवन सदस्य गण ,ने हेनरी डुनेट के चिता पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया ।