BiharENTERTAINMENTGamesHEALTHLife StyleNationalPatna
महावीर मंदिर, महावीर नगर बेउर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित हुआ योग कार्यक्रम
फुलवारी शरीफ,( अजित)। ग्यारहवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर महावीर नगर, बेउर स्थित महावीर मंदिर परिसर में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
इस कार्यक्रम में महावीर नगर, शिवाजी नगर, राधाकृष्ण कॉलोनी सहित आसपास के क्षेत्रों के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मंदिर के सचिव बालेंद्र शर्मा और पतंजलि योगपीठ के योग शिक्षक प्रमोद कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया।

इस अवसर पर मंदिर के तीनों पुजारी सहित मंदिर के आजीवन सदस्य उपस्थित रहे। योग सत्र के दौरान प्रतिभागियों ने विभिन्न योगासन और प्राणायाम का अभ्यास किया।अंत में मंदिर के सचिव बालेंद्र शर्मा ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि योग न सिर्फ शारीरिक बल्कि मानसिक रूप से भी संतुलन प्रदान करता है।