फुलवारी शरीफ से अजीत यादव कि रिपोर्ट
फुलवारी शरीफ। रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र से तीन नाबालिग रहस्यमय ढंग से लापता हो गये है। परिजनों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी है. लापता तीनों बच्चे आपस में दोस्त हैं परिवार के लोग परेशान है की बच्चे कहां चले गए परिवार के लोगों को समझ में नहीं आ रहा है कि क्या कारण है कि बच्चे कहां भाग गए।

सूचना मिलते ही पुलिस तीनों की तलाश में जुट गई है.
पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से उनके आने-जाने की जानकारी इकट्ठा कर रही है। पुलिस का कहना है कि तीनों नाबालिग आपस में दोस्त हैं और संभवतः एक साथ कहीं चले गये है।

लापता बच्चों मे रामकृष्ण नगर एटीपीसी आदर्श नगर, राधा कृष्ण मंदिर के पास रहने वाले विकेश कुमार का पुत्र 15 वर्षीय उत्सव कुमार।

राजा कुमार का पुत्र 14 वर्षीय रोहित कुमार।

त्रिदेव मंदिर निवासी शंकर यादव का पुत्र 14 वर्षीय साहिल कुमार शामिल है। तीनों बच्चे बुधवार को सुबह करीब 11 बजे घर से निकले थे, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटे। परिजनों ने अपने स्तर पर काफी खोजबीन की, मगर बच्चों का कहीं कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद परिजन रामकृष्ण नगर थाना पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर तीनों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस संभावित रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है, ताकि कोई सुराग मिल सके।