वैश्य-व्यापारियों की हत्या पर बी एल पी प्रदेश कार्यसमिति ने जताई गहरी चिंता
29 जून को प्रतिनिधि सम्मेलन की तैयारी तेज़
फुलवारी शरीफ से अजीत यादव कि रिपोर्ट
पटना :: भारतीय लोकहित पार्टी की प्रदेश इकाई की कार्यसमिति की बैठक मंगलवार संपन्न हुई।बैठक में बिहार में वैश्य-व्यापारियों की हो रही लगातार हत्याओं पर गहरी चिंता व्यक्त की गई.सदस्यों ने सरकार से व्यापारी वर्ग की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की.बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 29 जून 2025 को पटना के रविन्द्र भवन में वैश्य-व्यापारी कारोबारी प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. इस सम्मेलन को सफल बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों तक संदेश पहुंचाने पर जोर दिया गया।

बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरुदेव श्री प्रेम ने की.उन्होंने कहा कि व्यापारी समुदाय की सुरक्षा को लेकर सरकार की चुप्पी बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।

उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि अब समय आ गया है कि वैश्य-व्यापारी समाज अपनी एकजुटता दिखाए और अधिकारों के लिए संगठित रूप से आगे आए.सभी सदस्यों से कहा गया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में बैठकें करें और अधिक से अधिक वैश्य-व्यापारी प्रतिनिधियों को सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रेरित करें. बी एल पी ने स्पष्ट किया कि जब तक व्यापारी वर्ग को न्याय नहीं मिलेगा, तब तक संघर्ष जारी रहेगा।