राजभवन में महामहिम से मिले विधायक गोपाल रविदास
विश्वविद्यालयों की अनियमितता पर सौंपा ज्ञापन.
फुलवारी शरीफ. भाकपा माले विधायक गोपाल रविदास के नेतृत्व में आइसा छात्र संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने बिहार के माननीय राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से राजभवन में मुलाकात की. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपते हुए राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों में व्याप्त अनियमितताओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराया.विधायक गोपाल रविदास ने महामहिम से आग्रह किया कि छात्रों की मांगों को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र समाधान किया जाए. इस पर महामहिम राज्यपाल ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि छात्रों की मांगों को प्राथमिकता देते हुए हर संभव प्रयास किया जाएगा।

प्रतिनिधिमंडल में आइसा के राज्य सचिव सबीर कुमार और राज्य अध्यक्ष प्रीति कुमारी शामिल थे. उन्होंने महामहिम को बताया कि मौलाना मजहरुल हक विश्वविद्यालय में जेनरेटर और कंप्यूटर की खरीद में भारी घोटाला हुआ है. वहीं वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, मगध विश्वविद्यालय और पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में आउटसोर्सिंग एजेंसियों को ठेका देकर मार्कशीट और अन्य जरूरी सामग्री देने में छात्रों को परेशान किया जा रहा है।

नेताओं ने मांग की कि आउटसोर्सिंग व्यवस्था को तत्काल रोका जाए ताकि छात्रों को समय पर सुविधाएं मिल सकें. साथ ही कहा गया कि सत्र नियमित नहीं चलने के कारण विश्वविद्यालयों की गरिमा प्रभावित हो रही है. पुस्तकालयों और प्रयोगशालाओं की स्थिति भी काफी जर्जर हो चुकी है, जिसे तत्काल सुधारा जाना चाहिए.