रजत सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे को 6साल के लिए पार्टी एवं परिवार से निकाला
पटना से एस आलम कि रिपोर्ट
बिहार की राजनीति से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी और पारिवारिक जिम्मेदारियों से बाहर कर दिया है। लालू यादव ने ये फैसला तब लिया जब सोशल मीडिया पर तेज प्रताप यादव ने अपने 12 साल पुराने रिश्ते के बारे में खुलासा किया था।

इस खुलासे के बाद से ही बिहार में सियासी हलचल तेज हो गई थी। इस फैसले की घोषणा लालू यादव ने एक आधिकारिक ट्वीट के माध्यम से की, जिसमें उन्होंने नैतिक मूल्यों और सामाजिक न्याय के सिद्धांतों पर जोर देते हुए तेज प्रताप की गतिविधियों को पार्टी और पारिवारिक संस्कृति के खिलाफ बताया।

वहीं लालू यादव द्वारा तेज प्रताप यादव को पार्टी से निकालने के बाद बवाल मच गया है। राजद सुप्रीमो लालू यादव ने तेजप्रताप को पार्टी से निकलने का ऐलान ट्वीट करके किया है।

लालू यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमजोर करता है।

ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है। अतएव उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूं। अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी। उसे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है।