फुलवारीशरीफ, अजीत। नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) क्षेत्र में अपराध नियंत्रण अभियान के तहत फुलवारीशरीफ थाना पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

रंगदारी से जुड़े कांड संख्या 1113/25 में गिरफ्तार अभियुक्तों में सुधीर कुमार पिता शिव लखन चौधरी निवासी दरियापुर टड़वाँ थाना नौबतपुर वर्तमान पता कन्हैया नगर रविन्द्र चौधरी के मकान में किरायेदार, दीपक कुमार पिता शिव लखन चौधरी निवासी दरियापुर टड़वाँ थाना नौबतपुर, तथा सोनू कुमार पिता लालबाबू चौधरी निवासी चंदपुरा दरियापुर थाना नौबतपुर शामिल हैं. तीनों के खिलाफ BNS की धारा 127(3), 126(6), 308(4), 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है. वहीं एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज कांड संख्या 1121/25 में अभिषेक कुमार पिता स्व. राजेश महतो निवासी संगतपर थाना फुलवारीशरीफ को 1.08 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है. पुलिस द्वारा सभी से पूछताछ की जा रही है तथा आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।