BiharENTERTAINMENTLife StylePatnaPOLITICSTravelरोजगार

यूनियन बैंक ऑफिसर्स ऑर्गेनाइजेशन का प्रदर्शन तेज

ट्रांसफर नीति में पक्षपात और पारदर्शिता की कमी का आरोप

पटना से अजीत यादव कि रिपोर्ट

पटना/ फुलवारी। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की ट्रांसफर नीति में भेदभाव और मनमानी के आरोपों को लेकर भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध यूनियन बैंक ऑफिसर्स ऑर्गेनाइजेशन ने बुधवार, 04 जून 2025 को बुद्ध मार्ग स्थित अंचल कार्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया। यूनियन का कहना है कि बैंक प्रबंधन की नीतियां न केवल अपारदर्शी हैं, बल्कि उनमें संवेदनशीलता और निष्पक्षता का घोर अभाव है।

प्रदर्शन का नेतृत्व यूनियन के राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने किया, जिसमें विशेष रूप से महिला अधिकारियों और मेडिकल छूट प्राप्त कर्मियों के साथ किए गए व्यवहार को लेकर विरोध दर्ज कराया गया। यूनियन ने आरोप लगाया कि ट्रांसफर प्रक्रिया में जातिगत आधार, व्यक्तिगत संबंध और अन्य गैर-पेशेवर कारकों को प्राथमिकता दी जा रही है, जिससे योग्य कर्मचारियों का मनोबल टूट रहा है।

Advertisement

प्रदर्शन के दौरान यूनियन की सात सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने प्रबंधन से वार्ता भी की, जिसमें अखिल भारतीय महामंत्री श्री वाई. सुधीन्द्र, अध्यक्ष श्री ब्रजेश सिंह, महिला सचिव सुश्री हृषिता गुप्ता सहित बिहार व झारखंड के जोनल सचिव शामिल थे। प्रबंधन की ओर से डीजीएम श्री रणजीत सिंह और डीजीएम (एचआर) श्री बी. के. राय मौजूद रहे, लेकिन अंचल प्रमुख श्री गुणानंद गामी के उपस्थित न होने से वार्ता किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सकी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button