BiharENTERTAINMENTFoodsLife StyleNationalPatnaWorld

यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन, पाटलिपुत्र यूनिट की वार्षिक बैठक संपन्न

बैठक में वर्ष ’25 के कार्य योजना पर विचार किया गया

खगौल। यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया, पाटलिपुत्र यूनिट बिहार की वार्षिक बैठक,बिहार एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष सुधीर मधुकर के आवास पर पाटलिपुत्र यूनिट के उपाध्यक्ष सत्यकाम सहाय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। पाटलिपुत्र यूनिट की सचिव डॉ नम्रता आनंद ने सब से पहले अपनी विस्तृत वार्षिक रिपोर्ट विस्तार से प्रस्तुत करते हुए,कहा कि पाटलिपुत्र यूनिट चाहे सदस्यता हो या सामाजिक कार्य,खेलकूद,सांस्कृतिक गतिविधियां आदि क्षेत्रों में मिसाल कायम कर अपनी पहचान बनाया है। दिल्ली के इंटर नेशनल यूथ हॉस्टल्स में आयोजित अमृत महोत्सव ( प्लैटिनम जुबली ) के अवसर पर राष्ट्रीय स्तरीय सांस्कृतिक महोत्सव में यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया,राज्य शाखा बिहार की ओर से पाटलिपुत्र यूनिट के कलाकारों ने बिहार की सांस्कृतिक धरोहर आधारित अपने नृत्य और गीतों से सबों का दिल जीत लिया। सचिव डॉ नम्रता आनंद के निर्देशन में प्रस्तुत इस उपलब्धि के लिए पाटलिपुत्र यूनिट और बिहार राज्य शाखा की ओर से उन्हें,अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित भी किया गया।

यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन,बिहार के प्रदेश उपाध्यक्ष सुधीर मधुकर ने कहा कि बर्ष 2024 में पाटलिपुत्र यूनिट ने सदस्यता अभियान के साथ साथ विभिन्न तरह के काफी आयोजन कर निश्चित रूप से मिसाल कायम किया है,उम्मीद हैं आगे भी पाटलिपुत्र यूनिट और भी बेहतर प्रदर्शन कर उपलब्धियों को हासिल करेगी। अपने अध्यक्षीय संबोधन में सत्यकाम सहाय ने कहा कि सदस्यता अभियान को हर हाल में जनवरी 25 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

इस के अलावा जनवरी में युवा दिवस, ट्रेकिंग ,खेल कूद प्रतियोगिता ,जून में फैमिली कैंप के साथ साथ बल्ड डोनेशन,मेडिकल कैंप,नारी एवं शिक्षक सम्मान समारोह,होली मिलन,योग दिवस आदि आयोजन के लिए वार्षिक कलेंडर भी बनाया गया है।संगठन सचिव रजनीश कुमार ने भरोसा दिलाया है कि हर हाल में सदस्यता अभियान का काम जनवरी 2025 में पूरा कर लिया जाएगा। बैठक के बाद सहभोज में सभी शामिल हुए।
बैठक में डॉ अनिल राय, दीप श्रेष्ठ,संजीव कुमार जवाहर,मोहन पासवान,अनिता कुमारी, मो इकबाल,भरत पोद्दार,चंद्रशेखर भगत,अशोक नागवंशी, लक्ष्मी पासवान, मुकेश कुमार,फ़नीश चंद अकेला,अजनीश आदि उपस्थिति थे।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button