युवाओं के लिए जागरूकता कार्यशाला का आयोजन, रोजगार और सरकारी योजनाओं की दी गई जानकारी
फुलवारी शरीफ: अजीत यादव ।पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड एवं श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को पटना के गौरीचक स्थित पावर ग्रिड परिसर में “एम्प्लॉयमेंट लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम” के तहत एक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य युवाओं को कौशल विकास, रोजगार के अवसर, और सरकार द्वारा चलाई जा रही विकास एवं उद्योग योजनाओं की जानकारी देना था, ताकि वे स्वावलंबी बन सकें और भविष्य में बेहतर रोजगार प्राप्त कर सके।

कार्यक्रम में पटना एवं आसपास के क्षेत्रों से आए दर्जनों युवाओं ने भाग लिया.विशेषज्ञों द्वारा उन्हें बताया गया कि किस प्रकार कौशल प्रशिक्षण लेकर वे सरकारी या निजी क्षेत्र में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं या स्वयं का व्यवसाय शुरू कर सकते है।

पावर ग्रिड के अधिकारियों और श्रम विभाग के प्रतिनिधियों ने विस्तार से बताया कि बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, स्टार्टअप योजना, कौशल विकास मिशन आदि का लाभ कैसे उठाया जा सकता है.कार्यशाला में यह भी बताया गया कि कैसे युवा तकनीकी प्रशिक्षण लेकर देश के अलग-अलग औद्योगिक क्षेत्रों में काम पा सकते हैं। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी, समाजसेवी एवं विभिन्न विभागों से आए प्रशिक्षक भी मौजूद रहे।