युवक को लूटपाट का विरोध करना परा महगा, बेखौफ अपराधियो ने मारी गोली, हालत नाजुक
मनेर। रविवार कि देर बेखौफ अपराधियों ने मनेर थाना अंतर्गत के श्रीनगर के समीप राजमार्ग 30 पर लूटपाट के दौरान एक युवक को गोली मार कर फरार हो गए। इस घटना में घायल युवक का हालत नाजुक बताई जा रही है।घायल युवक की पहचान मनेर थाना अंतर्गत महिनवां गांव निवासी संजय साव का पुत्र कुंदन कुमार के रूप में हुई है। घायल कुंदन के परिजनों ने बताया कि कुंदन पटना में काम करता है और काम के बाद वापस देर रात अपनी बाइक से ही घर लौट रहा था, इसी बीच श्रीनगर तेल डिपो के पास बेखौफ अपराधियों ने हथियार के बल पर बाइक, लैपटॉप सहित अन्य सामान लूटने लगे जब कुंदन ने उन अपराधियों का विरोध किया तो अपराधियों ने अपने पास रखे पिस्टल से कुंदन पर फायर कर दिया। अपराधियों द्वारा चलाई गई गोली कुंदन के पेट में जा लगी और वहजमीन पर गिर गया।
इसके बाद अपराधी बड़े आसानी से उसका सारा सामान लूटकर आराम से बिहटा की ओर फरार हो गए। वही घटना के बाद घायल युवक सड़क किनारे गड्ढे में गिरा हुआ था। राहगीरों ने युवक को लहूलुहान हालात में देख पूछताछ की। उसके बाद लोगों ने इसकी जानकारी घरवालों को दी। तत्पश्चात इलाज के लिए पटना के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत काफी नाजुक बनी हुई है।स्थानीय लोगों कि माने तो पुलिस कि रात्रि गश्ती कहीं नजर नहीं आती है जिसके कारण अपराधियों को मनोबल काफी बढ़ा हुआ रहता है। इधर घटना की सूचना मिलते ही बिहटा डीएसपी पंकज कुमार मिश्रा व मनेर थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन मे जूट गई। घटनास्थल पर खूने की धब्बे एवं चश्मा भी टूट पड़ा हुआ था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि कांड दर्ज करते हुए आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच एवं अपराधी की पहचान की जा रही है।