मोहर्रम के पूर्व खगौल थाना द्वारा निकाली गई फ्लैग मार्च
खगौल। शनिवार को मोहर्रम पर्व के पूर्व खगौल थाना द्वारा थाना प्रभारी राज कुमार सिंह के नेतृत्व मे क्षेत्र मे पुलिस ने द्वारा फ्लैग मार्च निकाली गई।

यह फ्लैग मार्च खगौल थाना से मोती चौक चक्रदाहा जमालुद्दीन चौक सैदपुरा गांधी स्कूल रोड लोको कॉलोनी घीरणी चौक ईदगाह कब्रिस्तान होते हुए वापस खगौल थाना में पहुंची।

इस फ्लैग मार्च मे थाना प्रभारी राज कुमार सिंह के साथ एस.आई. विजय कुमार,प्रवीण कुमार, गितेंद्र उपाध्याय, विकास कुमार, नवीन कुमार, सुनील कुमार, सिद्धार्थ कुमार, ओम प्रकाश, के साथ ए.एस.आई.अरविंद कुमार, कृष्णा पंडित कृष्ण प्रकाश सिपाही शिवलाल,लालू कुमार, राजीव कुमार, बालेश्वर,अभय एवं पीसी अरुण कुमार सिंह के साथ पुलिस बल मौजूद थे।

मौके पर खगौल थाना प्रभारी ने बताया कि यह फ्लैग मार्च द्वारा लोगों से अपील की गई की पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाए और कानून व्यवस्था बनाए रखने में मदद करते हुए प्रशासन का सहयोग करे।