मैकेनिक पर बरसाई गोलियां, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
संपतचक के सोहगी मोड़ पर सफेद कार सवार अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम
फुलवारी शरीफ अजीत। गौरीचक थाना क्षेत्र के संपतचक स्थित सोहगी मोड़ के पास रविवार को दिनदहाड़े एक मैकेनिक पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं. हमलावर सफेद रंग की कार से पहुंचे थे और उनके हाथों में हथियार थे. घटना का पूरा वीडियो पास के एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है, जिसमें देखा गया कि कार से 4 से 5 युवक उतरते हैं और सीधे दुकान की ओर बढ़ते हुए मैकेनिक पर गोलियां बरसाने लगते है।

इस दौरान करीब पांच राउंड फायरिंग की गई.गोली लगने से घायल मैकेनिक की पहचान आलोक कुमार के रूप में हुई है, जो कि आलोक सर्विस सेंटर नामक दुकान चलाता है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गोली उसके पैर में लगी, जिसके बाद वह मौके पर ही गिर पड़ा. स्थानीय लोगों की मदद से उसे आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से पटना के एनएमसीएच रेफर कर दिया गया. डॉक्टरों के मुताबिक उसकी हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है। इधर, दिनदहाड़े हुई इस सनसनीखेज वारदात से इलाके के आम लोगों और दुकानदारों में जबरदस्त दहशत फैल गई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि वे अब सरेआम फायरिंग कर रहे हैं. लोगों ने पुलिस की सक्रियता पर सवाल उठाते हुए सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है. इस वारदात में एक नया ट्रेन देखने को मिला आमतौर पर पटना में बाइक सवार अपराधी वारदात को अंजाम देते हैं लेकिन यहां एक कार सवार चार से पांच की संख्या मे आये बदमाशों ने सरेआम गोलियों की बौछार करके चले गए।

घटना की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी-2 सत्यकाम और गौरीचक थाना अध्यक्ष अरुण कुमार मौके पर पहुंचे. डीएसपी सत्यकाम ने बताया कि पुलिस को घटना की जानकारी शाम करीब 4:30 बजे मिली. फिलहाल सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने यह भी बताया कि घायल मैकेनिक का फतुहा थाना क्षेत्र में बैटरी चोरी के एक पुराने मामले में आपराधिक इतिहास भी रहा है, जिसकी पड़ताल की जा रही है। वही थाना अध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि फिलहाल प्रथम दृष्टया मामला रंगदारी और पैसों के लेन-देन से जुड़ा प्रतीत हो रहा है. सभी बिंदुओं पर गहराई से जांच की जा रही है. उन्होंने दावा किया कि बहुत जल्द हमलावरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।