BiharENTERTAINMENTHEALTHLife StylePatnaTravel

मेदांता पटना की अनोखी पहल: बिहार को मिला हार्ट कमांड सेंटर और 5G एम्बुलेंस

पटना, अजीत । जयप्रभा मेदांता सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, पटना में गुरुवार को अत्याधुनिक हार्ट कमांड सेंटर और 5G एम्बुलेंस सेवा की शुरुआत की गई. इस नवाचार का उद्घाटन बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री श्री संतोष कुमार सिंह और पर्यटन मंत्री राजू कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया।

इस अवसर पर श्रम मंत्री संतोष कुमार सिंह ने इसे राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम बताया. उन्होंने कहा कि अत्याधुनिक तकनीक से लैस यह सुविधा आम लोगों की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. वहीं, पर्यटन मंत्री राजू कुमार सिंह ने इसे बिहार को मेडिकल हब के रूप में विकसित करने की दिशा में एक सराहनीय पहल बताया।

मेदांता के कार्डियोलॉजी विभाग के निदेशक डॉ. प्रमोद कुमार ने जानकारी दी कि यह बिहार का पहला समर्पित हार्ट कमांड सेंटर है, जो विशेष रूप से गंभीर हृदय रोगियों के लिए तैयार किया गया है. इसमें 24×7 कार्डियक टीम की उपलब्धता, ईसीजी, मॉनिटरिंग बेड और तुरंत कैथ लैब जैसी सभी सुविधाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध हैं, जिससे हार्ट अटैक जैसे मामलों में समय पर जीवनरक्षक उपचार सुनिश्चित किया जा सकेगा।

Advertisement

मेडिकल डायरेक्टर डॉ. रवि शंकर सिंह ने बताया कि 5G एम्बुलेंस में स्मार्ट मेडिकल डिवाइस, रीयल-टाइम डेटा ट्रैकिंग, वीडियो कॉल आधारित डॉक्टर इंटरफेस और अस्पताल पहुंचने से पहले मरीज की स्थिति की जानकारी उपलब्ध कराने जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं हैं. यह प्रणाली आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं में तकनीक के उन्नत उपयोग का उदाहरण है और पूरे बिहार के लिए एक नया मानक स्थापित करेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button