मुख्यमंत्री ने जे०पी० गंगा पथ पर विकसित किए जा रहे पार्क का किया निरीक्षण
गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर का लिया जायजा
अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश निर्देश
पटना। शनिवार को मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने जे०पी० गंगा पथ पर पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा विकसित किए जा रहे पार्क का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों ने विकसित किए जा रहे पार्क के संबंध में जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री को बताया कि इस पार्क की लंबाई 500 मीटर है जो एल०सी०टी० घाट और कुर्जी घाट के बीच स्थित है। यह पार्क पटना स्मार्ट सिटी परियोजना का हिस्सा है और इसे पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य जे०पी० गंगा पथ को मनोहारी और आकर्षक बनाना है।

वही मुख्यमंत्री ने सड़क मार्ग से पटना के आसपास गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री एन०आई०टी० घाट से जे०पी० गंगा पथ होते हुए मुख्यमंत्री कंगन घाट के बाद दीघा घाट और दानापुर स्थित नासरीगंज घाट पहुंचकर गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर का जायजा लिया।

इस दौरान अधिकारियों को निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि गंगा नदी के तटीय इलाकों खासकर निचले क्षेत्रों की स्थिति की लगातार समीक्षा करते रहें और जरूरत पड़ने पर तत्काल रूप से आवश्यक कार्रवाई करें ताकि कोई नुकसान न हो। नासरीगंज घाट, गांधी घाट सहित कई स्थानों पर गंगा नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी दर्ज की गई है तथा नदी की धारा भी बहुत तेज है। संभावित परिस्थितियों पर पूरी नजर रखें तथा बढ़ते जलस्तर से प्रभावित लोगों को एस०ओ०पी० के अनुसार जरूरी सहायता उपलब्ध कराएं।

मौके पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव श्री कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह, पटना प्रमंडल के आयुक्त सह आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव डॉ० चन्द्रशेखर सिंह, पटना नगर निगम के आयुक्त श्री अनिमेष पराशर, जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एस०एम० सहित अन्य वरीय अधिकारी मौजूद थे।