BiharENTERTAINMENTFoodsHEALTHLife StyleNationalPatnaPOLITICSरोजगार

मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना के अंतर्गत अब तक 6 लाख किसानों को निःशुल्क कनेक्शन

• सरकार की प्राथमिकता, हर खेत तक बिजली
• पटवन कार्यों के लिए लगातार कृषि कनेक्शन दिए जा रहे हैं, इच्छुक किसान आवेदन करें

पटना। किसानों की समृद्धि और कृषि क्षेत्र के विकास के लिए राज्य सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना के अंतर्गत अब तक 6 लाख से अधिक किसानों को निःशुल्क बिजली कनेक्शन प्रदान किया जा चुका है। योजना का उद्देश्य कृषि उत्पादन को बढ़ाना, किसानों की लागत को कम करना तथा उन्हें समय पर बिजली की सुविधा देना है। राज्य भर के ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से विद्युत कनेक्शन प्रदान किए जा रहे हैं। ऊर्जा सचिव श्री पंकज कुमार पाल ने किसानों से अपील की है कि वे इस योजना का लाभ उठाने हेतु आवेदन करें। आवेदन प्रक्रिया सरल और पारदर्शी है। एक बार आवेदन करने के बाद संबंधित विभागीय अधिकारी द्वारा स्थल निरीक्षण कर यथाशीघ्र कनेक्शन प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सरकार की प्राथमिकता है कि हर किसान को जल्द से जल्द कृषि कनेक्शन मिले, जिससे वह आधुनिक सिंचाई तकनीकों का लाभ उठा सके और अपनी उपज में वृद्धि कर सके। जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत किसानों को मात्रा 55 पैसे में पटवन कार्यों के लिए बिजली उपलब्ध कराई जा रही है।

विद्युत कनेक्शन हेतु आवेदन करने के लिए अपने नजदीकी विद्युत कार्यालय अथवा आधिकारिक वेबसाइट (nbpdcl.co.in / sbpdcl.co.in) अथवा सुविधा ऐप पर जाएं।।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button