मातृ दिवस पर मां के नाम एक पौधा रोपित कर बच्चों ने दी अनोखी श्रद्धांजलि
मां तू मेरे जीवन का अनमोल रत्न…..
फुलवारी शरीफ से अजीत कि रिपोर्ट
फुलवारी शरीफ। शनिवार को फुलवारी शरीफ,प्राथमिक विद्यालय प्रखंड कॉलोनी मे मातृ दिवस मनाया गया. इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिका नीतू शाही ने कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए सभी अभिभावकगण, विशेषकर माताओं को एक-एक पौधा ‘मां के नाम’ समर्पित किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों में पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ मातृत्व के प्रति सम्मान की भावना को जागृत करना था.

बच्चों की माताओं को पेड़ लगाने का महत्व समझाते हुए शिक्षिका ने कहा कि जैसे मां अपने बच्चों की परवरिश करती हैं, वैसे ही एक पेड़ भी सहेज कर हमें जीवनदायी वातावरण देता है. मातृ दिवस के अवसर पर बच्चों ने अपनी प्यारी मां के लिए सुंदर-सुंदर कार्ड और गुलदस्ते बनाकर भेंट किए.

कार्यक्रम के दौरान बच्चों द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया और भावनात्मक स्लोगन बोले गए, जैसे— “मां तू मेरे जीवन का अनमोल रत्न है.” और “मां, आपके आशीर्वाद से ही हर मुश्किल आसान लगती है.” शिक्षिका नीतू शाही ने बच्चों को बताया कि मातृ दिवस हमारे जीवन का एक विशेष दिन है. यह उन सभी माताओं को समर्पित है जो हमें जन्म देती हैं, पालन-पोषण करती हैं और हमें एक अच्छा इंसान बनाने में अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर देती हैं. उन्होंने कहा कि वास्तव में मां का दिन हर दिन होता है। कार्यक्रम के समापन पर बच्चों और शिक्षिका द्वारा मिलकर एक पौधा मां के नाम रोपित किया गया.