मां वैष्णो देवी की मूर्ति स्थापना को लेकर निकाली गई भव्य कलश यात्रा
दानापुर। रविवार को सगुना द्रवी लैन स्थित माता के मंदिर में माता वैष्णो देवी के मूर्ति स्थापना को लेकर मंदिर परिसर से भव्य कलश शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। यह कलश यात्रा सगुना द्रवी लैन से सगुना देवी चैरा नया टोला सुलतानपुर से दानापुर बस स्टेन से होते हुए नासरी गंज के फक्कड़ घाट पहुंची,

जहां गंगा जी का पूजा अर्चना किया गया। वही गंगा नदी से जल भर कर सगुना द्रवी लैन पहुंच कर मंदिर मे शोभा यात्रा संपन्न हुई।

इस शोभा यात्रा के आगे माता का ध्वज हाथ में लिए भक्त हाथी ऊंट बैंड बाजा के साथ सभी भक्त माता की जयकारा लगाते नजर आए । वही इस शोभायात्रा मे लगभग सैकड़ो महिलाएं पीले रंग की साड़ी पहनकर सर पर कलश लिए माता की मंदिर तक माता की जयकारा लगाते हुए पहुंची।

वही मंदिर के संयोजक महेंद्र राम ने बताया कि 17 फरवरी को मां वैष्णो माता के मूर्ती स्थापना एवं हवन पूजा सुबह 9 बजे पूरे विधि विधान के साथ होगा।

वही शाम 4 बजे से भंडारा शुरू होगा। इस मौके पर मंदिर के पुजारी अशोक मिश्रा मंदिर के संयोजक महेन्द्र राम दानापुर छावनी परिषद के उपाध्यक्ष आशा देवी पूर्व विधायक आशा सिंहा , कल्लू उर्फ दिलीप यादव , रोहतास गुप्ता , आलोक राज, मुकेश कुमार, भोंदू साव , फैजी , बिकी यादव , अजीत साव , बुखार राय , विधान राय , अनिल यादव , अजीत कुमार , रोकी यादव , अमित कुमार, विशुन यादव , लता देवी , संगीता देवी एवं अन्य लोग मौजूद।