माँ कभी थकती नहीं, बस मुस्कुराती है…
मातृ दिवस पर कुमुदिनी शिशु विद्या मंदिर में भावनात्मक फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन
फुलवारी शरीफ से अजीत कि रिपोर्ट
फुलवारी शरीफ. मातृ दिवस के अवसर पर कुमुदिनी शिशु विद्या मंदिर मे शनिवार को एक रंगारंग फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस आयोजन का उद्देश्य नन्हे-मुन्ने बच्चों को अपनी माँ के प्रति सम्मान और प्रेम प्रकट करने का अवसर देना था. कार्यक्रम में कक्षा नर्सरी से द्वितीय तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। बच्चों ने त्यागमयी माँ, सैनिक की माँ, किसान की माँ, कामकाजी माँ जैसे विभिन्न रूपों में मंच पर उपस्थिति दर्ज कराई. उनके मासूम संवाद, भाव-भंगिमा और आत्मविश्वासपूर्ण प्रस्तुति ने दर्शकों को भावुक कर दिया. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना से हुआ।

विद्यालय की प्रबंधन निदेशक उषा कुमारी ने बच्चों की प्रस्तुति की सराहना करते हुए कहा कि “माँ ईश्वर का साक्षात रूप होती हैं, और आज के इस आयोजन ने माँ के महत्व को हृदयस्पर्शी रूप में प्रस्तुत किया.” प्रधानाचार्या अंकिता ने बच्चों की रचनात्मकता की प्रशंसा करते हुए कहा कि बच्चों ने अपने अभिनय के माध्यम से माँ के प्रति गहरा भाव प्रकट किया।

कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए.विशेष प्रस्तुतियों को ‘श्रेष्ठ अभिनय’, ‘भावनात्मक प्रस्तुति’ और ‘सर्वश्रेष्ठ वेशभूषा’ जैसी श्रेणियों में पुरस्कृत किया गया. समारोह में विद्यालय के शिक्षक, अभिभावक और प्रबंधन समिति के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।