BiharENTERTAINMENTHEALTHLife StyleNationalPatnaरोजगार

महिला सशक्तिकरण एवं कौशल विकास जागरूकता पर कार्यक्रम

खगौल। शुक्रवार को आद्री पटना द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर महिला सशक्तिकरण एवं कौशल विकास जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन नगर के ग्राम पंचायत भवन, लखनीबिघा मे किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए दानापुर के पूर्व विधायका श्रीमती आशा सिन्हा ने महिलाओ से कहा कि आप अपनी शक्ति को पहचाने और अपना कौशल विकास कर रोजगार से जुड़ें और आर्थिक रूप से सशक्त बनें। मौके पर मुख्य वक्ता शिक्षाविद डा. संगीता सिन्हा ने कहा कि स्त्री ही राष्ट्र की आधारशिला है, इसलिए हमारी आधी भागीदारी सुनिश्चित की गई है। विशेष अतिथि डा. ऋचा वर्मा ने कहा कि आज घर की बहु-बेटियां अपना ज्यादा समय मोबाइल पर रील्स देखने में व्यतीत कर रहीं हैं, तो उनसे निवेदन है कि आप अपने कौशल का विकास कर अपनी जिंदगी को नई उंचाई दे।


कार्यक्रम के तकनीकी सत्र में नीतू शर्मा, खुशबू शर्मा एवं माला सिन्हा ने टिकुली आर्ट, एप्लिक आर्ट, डाल मेकिंग आदि पर चर्चा की और उनपर आधारित फिल्म भी दिखाया। फलस्वरूप उपस्थित महिलाओं ने इसे सीखने की इच्छा जाहिर की। वही आद्री के गुलशन पटेल, पूजा कुमारी, अंकिता दासदान ने कौशल विकास संबंधी अपने बिचार रखे। मौके पर लखनीबिघा ग्राम पंचायत के मुखिया शत्रुघ्न कुमार पासवान ने कहा कि हमारे पंचायत में इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन होना गौरव की बात है। हम आद्री संस्थान से आग्रह करते हैं कि भविष्य में ऐसे कार्यक्रम का आयोजन पंचायत मे करवाने की बात कही। मौके पर डा. सुनील कुमार गुप्ता इन्द्रजीत गोस्वामी व महिलाएं एवं अन्य लोग मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button