BiharENTERTAINMENTLife StylePatnaTech

महिला कॉलेज खगौल में मानव अधिकार दिवस का आयोजन

 खगौल। शनिवार को खगौल के महिला कॉलेज  राजनीति विज्ञान विभाग एवं आइक्यूएसी के संयुक्त तत्वाधान में मानवाधिकार दिवस के अवसर पर क्विज प्रतियोगिता एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।  महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ उषा विद्यार्थी ने मानवाधिकार दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यदि मानवाधिकार आवश्यक है तो मानव होने के नाते जो हमारे कर्तव्य हैं उन्हें भी स्मरण कर लें।

उन्होंने अपनी आत्मकथा द्वारा छात्राओं को प्रेरित किया। राजनीति विज्ञान की विभागाध्यक्ष डॉक्टर मधु श्री ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा की जनसंख्या तो बढ़ती जा रही है परंतु मानवता घटती जा रही है।

बढ़ती जनसंख्या और घटती मानवता के लिए आवश्यक है सहिष्णुता, सेवा, स्वच्छता, समर्पण,न्याय ,उत्तरदायित्व की भावना, एकता की भावना, दया, धैर्य ,क्षमता जैसी अपरिहार्य मानवीय गुणों को आत्मसात करे। मानवाधिकार दिवस मनाना तभी सार्थक होगा जब हम स्वतंत्रता ,समानता ,प्रतिष्ठा, शांति और वह सब जो स्वयं के लिए चाहते हैं दूसरों को भी दें, तभी प्रत्येक व्यक्ति शोषण और तिरस्कार की भावना से मुक्त होकर स्वयं को सशक्त महसूस करेगा।

कार्यक्रम में डॉक्टर बुलबुली कानू, डॉक्टर उदय राज उदय ,डॉक्टर खुशबू फातिमा, डॉक्टर कृतिका, डॉक्टर दिलीप कुमार चौधरी , सुनील कुमार सिन्हा ,विजय कुमार ,उपस्थित थे। ब्यूटी कुमारी एवं पूजा कुमारी राजनीति विज्ञान विभाग की छात्राएं क्विज प्रतियोगिता में विजय रहीं। प्रिया, पूजा, मनीषा, आंचल ,वैष्णवी, निशा ने मानवाधिकार विषय पर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button