BiharCrimeGayaLife StylePatna

महिला आरक्षी को उसके पति ने पीट पीट कर मार डाला था

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा: मारपीट के चलते हुई मौत

फुलवारी शरीफ से अजीत यादव कि रिपोर्ट

फुलवारी शरीफ । महिला आरक्षी कनक प्रिया की मौत का रहस्य पुलिस ने सुलझा लिया है । उसने आत्महत्या नहीं किया था बल्कि उसके पति आरक्षी प्रभात ने ही उसकी पीट पीट कर हत्या कर दिया और उसके बाद इस मामले को आत्महत्या का रंग देने का प्रयास किया गया। इतना हीं नहीं महिला सिपाही क़ी हत्या उसके पूत्र के सामने की गई थी। तीन साल के पूत्र ने देखा था कि उसके मां की पिता पिटाई कर रहे हैं। पिटाई के दौरान उसे गंभीर रूप से चोट लग गया और फिर उसकी मौत हो गई। महिला आरक्षी की मौत के बाद पति शव को लेकर गांव डोभी गया जाने के लिए शव वाहन पर रख निकल गया और मायका वालो को उसके द्वारा आत्महत्या करने की जानकारी दिया मगर परिजनो को शक हुआ और मामला पुलिस तक पहुंचा। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकऱ पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा जहां डाक्टरों ने पुलिस को बताया कि मौत पिटाई के कारण गंभीर रूप से चोट लग जाने के कारण हुई है। पुलिस ने पति आरक्षी प्रभात को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। हालांकि मारपीट की बात अब पति ने भी स्वीकार कर लिया है। घटना के दिन मौके पर प्रभात का भाई भैजाई भी थे जो बाद में निकल भागे।

महिला आरक्षी कनक प्रिया के पिता की मौत हो चुकी थी। उसकी एक मात्र भाई की भी वर्ष 2017 में मौत हो गई थी। कनक बड़ी बहन थी जब कि छोटी बहन का नाम मिनाक्षी है। कनक की बिहार पुलिस मे 2018 में नौकरी होने के बाद उसकी शादी वर्ष 2020 में गया डोभी के ही रहने वाले प्रभात कुमार के साथ हुई थी। शादी के बाद कनक को एक पूत्र प्रणव हुआ जिसकी आयु तीन साल है। कनक अपने गांव की जमीन बेच कर कुरथौल में जमीन खरीद कर अपने नाम से मकान बनाया था जहां वह अपने पति प्रभात पूत्र प्रणव के साथ रहती थी। मकान कनक के नाम था और रूपया भी कनक का लगा था। वहीं मकान बनने के बाद प्रभात के अपने भाई पंकज उसकी पत्नी,छोटा भाई ओम प्रकाश को भी यहीं रहने लगे। इस बात को लेकर कनक और प्रभात के बीच लगातार विवाद होता रहता था।

कनक का कहना था कि हमने अपनी जमीन बेचकर एवं कर्ज लेकर मकान बनाया है आपका परिवार यहां नहीं रहेगा। इसी बात पर दोनों के बीच झगड़ा होता था। घटना के दिन भी प्रभात का कनक से जम कर झगड़ा हुआ और प्रभात ने कनक की जम कर पिटाई कर दिया था। पिटाई के दौरान ही कनक बेहोश हो कर गिर गई जो फिर उठी नही। यह दृश्य कनक के तीन साल के पूत्र ने देखा था। जब पति ने पाया कि कनक की मौत हो गई है। तब उस समय घर में रह रहे अपने भाई भौजाई को भगा दिया और इस मामले को आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया।
थानाध्यक्ष मेनका रानी ने बताया कि प्रभात ने पिटाई की बात स्वीकार किया है. वहीं पोसटमार्टम करने वाले डाक्टरों ने भी बताया कि यह आत्म हत्या नहीं बल्कि मौत पिटाई के दौरान गंभीर रूप से चोट लगने के कारण हुई। कनक के माथे के पिछले हिस्से एवं शरीर पर कई हिस्से में चोट के निशान पाये गये है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button