महाशिवरात्रि की सफल आयोजन तैयारी को लेकर धर्मप्रेमी संघ ने की बैठक।
खगौल। राम लखनलाल ठाकुरबाड़ी मंदिर , लाल चौक खगौल परिसर में धर्मप्रेमी संघ की ओर से महाशिवरात्रि को लेकर बैठक की गई। बैठक में महाशिवरात्रि धूमधाम के साथ हर्षोल्लास एवं शांतिपूर्ण तरीके से मनाने का निर्णय लिया गया। इस बार महाशिवरात्रि को बेहतर बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर निर्णय लेते हुए शिवरात्रि के अवसर पर गाजे बाजे के साथ शिव बारात निकालने, शिव बारात में भूत, प्रेत के रूप में आकर्षक झांकी निकालने, बड़ी संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालुओ को शिव बारात 26 फरवरी 2025 में शामिल होने एवं शिव बारात को ऐतिहासिक बनाने आदि का निर्णय लिया गया। शिव बारात को बैंड,घोड़ा, ऊंट, झांकी,रथ, झारखंड बैंड आदि से आकर्षक तरीके से सजाने की बात कही गई। पिछले सौ वर्षों से चली आ रही परंपरा के अनुसार शिव बारात श्री लखनलाल ठाकुरबाड़ी मंदिर से निकलेगी जो जयराम बाजार, मोती चौक,थाना रोड,खगौल लख रेलवे ओवर ब्रिज होते हुए दानापुर रेलवे स्टेशन, दल्लूचक, न्यू कालोनी आदि क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए वापस राम लखन लाल, ठाकुरबाड़ी मंदिर लाल चौक वापस पहुंचेगी।

बैठक में मुख्य रूप से अध्यक्ष रितेश कुमार, उर्फ बिट्टू, व्यवस्थापक चंदू प्रिन्स, ने बताया कि बहुत ही धूमधाम से महाशिवरात्रि का आयोजन किया जाता हैं। और खगौल के लोगों से आग्रह किया है कि भारी से भारी संख्या में महाशिवरात्रि के आयोजन में शामिल होकर इसे सफल बनाएं। इस मौके पर धर्म प्रेमी संघ कमिटी के अध्यक्ष रितेश कुमार उर्फ बिट्टू, चंदू प्रिन्स, पूर्व पार्षद देवेंद्र कुमार उर्फ घुटक, गोपी कुमार, सुनील कुमार, अजय कुमार, अभय कुमार यादव, जितेंद्र कुमार,शंकर यादव, विकाश कुमार, रंजन यादव, राजेश यादव, आदि मौजूद थे।