महावीर नगर महावीर मंदिर का सत्रहवां वार्षिकोत्सव श्रद्धा व धूमधाम से संपन्न
फुलवारी शरीफ अजीत। महावीर नगर स्थित महावीर मंदिर का सत्रहवां वार्षिकोत्सव मंगलवार को बड़े श्रद्धा और धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर मां दुर्गा सहित सभी देवी-देवताओं के विग्रह का विधिवत दुग्ध, दही, मधु और पंचामृत से स्नान कराया गया. इसके बाद गंगाजल से शुद्ध स्नान कराकर नए वस्त्र पहनाए गए और भव्य श्रृंगार किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत सुंदरकांड के सामूहिक संगीतमय पाठ से हुई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. संध्या चार बजे से रात 10 बजे तक श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. मंदिर को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया था, जिससे पूरा परिसर भक्तिमय माहौल में रंगा नजर आया।

मंदिर के मुख्य संरक्षक डॉ. धनंजय कुमार, उपाध्यक्ष अलख ठाकुर, रामेंद्र सिन्हा, सचिव बालेंद्र शर्मा, सहायक सचिव मानेश्वर मिश्रा, आजीवन सदस्य दिनेश कुमार, विजय शंकर विद्यार्थी, पूर्व सचिव राम विनय शर्मा और समिति सदस्य योगेंद्र कुमार व अवधेश शर्मा उपस्थित रहे. मंदिर के प्रधान पुजारी सहज नंद शर्मा तथा सहायक पुजारी चंद्रभूषण मिश्रा व महेंद्र उपाध्याय ने पूरे विधि-विधान के साथ पूजा संपन्न कराई।

मुख्य संरक्षक डॉ. धनंजय कुमार ने बताया कि माँ दुर्गा का 1008 बार विशेष अर्चन किया गया, जिसमें लाल उधुल के 1008 पुष्पों से तीनों पुजारियों ने दुर्गा मंत्रों के साथ पूजा संपन्न कराई. मंदिर के सचिव बालेंद्र शर्मा ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई थी।