महावीर कैंसर संस्थान पटना द्वारा दो दिवसीय सम्मेलन
महावीर कैंसर संस्थान संस्था द्वारा एसोसिएशन ऑफ रेडियेशन ऑन्कोलॉजिस्ट ऑफ इण्डिया – बिहार चैप्टर का सम्मेलन आयोजित
एसोसिएशन ऑफ रेडियेशन ऑन्कोलॉजिस्ट ऑफ इण्डिया – बिहार
फुलवारीशरीफ। महावीर कैंसर संस्थान ने 14 एवं 15 सितम्बर को एसोसिएशन ऑफ रेडियेशन ऑन्कोलॉजिस्ट ऑफ इण्डिया – बिहार चैप्टर का सम्मेलन आयोजित कर रही है, जिसमें पूरे देश के प्रसिद्ध कैंसर रोग विशेषज्ञ का जमावड़ा होगा।
इस संबंध में महावीर कैंसर संस्थान के चिकित्सा अधीक्षक एलबी सिंह ने कहा कि महावीर कैँसर संसथान पटना पिछले 25 व्षों से लाखों कैंसर मरीजों की सेवा करते आ रही है। यह देश के सर्वश्रेष्ठ कैंसर अस्पतालों में अपना जगह बना लिया है। यहॉ मरीजों की इलाज अत्याधुनिक मशीनों द्वारा सैकडों चिकित्सकगण एवं चिकित्सा कर्मियों द्वारा कम खर्च मे की जाती है। एक वर्ष में एक लाख से ज्यादे गरीब मरीज प्रतिवर्ष अस्पताल में इलाज करवाते हैं एवं संतुष्ट होकर घर वापस लौटते हैं।
इलाज के अलावा चिकित्सकों एवं चिकित्साकर्मियों के लिए भारत सरकार एवं बिहार सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण की भी व्यवस्था है, जिसमे पूरे देश भर के चिकित्सक आते है।उन्होंने आगे कहा कि 14 सितम्बर की संध्या 7 बजे होटल चाणक्या के दरबार हॉल में उद्घाटन समारोह की आयोजन की जा रही है। समारोह के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। वही 15 सिम्बर को सुबह से पूरा दिन वैज्ञानिक सत्र होगा जिसमें विशेषज्ञों द्वारा अपने विचार प्रकट किये जाऐंगे।
प्रसिद्ध चिकित्सकों में बैंगलोर के डा० रमेश बिलिमग्गा, कटक के डा० एस.एन. सेनापति, पंजाब के डा० राजेश वशिष्ठ, चंडीगढ की डा० सुष्मिता घोसाल, मुम्बईं के डा० सरबानी लस्कर, डा० रीना इंजीनियर एवं डा० रेवथी कृष्णामूर्ति नयी दिल्ली के डा० आशीष गोयल, डा० विनीता गोयल, डाo सुसोभन बनर्जी एवं डा० अभिषेक शंकर, चेन्नईं की डा० सपना नांगिया, कोलकाता के डा० जयदीप भौमिक एवं डा० ज्योतिरूप गोस्वामी, गुरगांव की डा० स्वरूपा मित्रा, लखनऊ के डा० अजीत गांधी, वाराणसी के डा० आशुतोष मुखर्जी इत्यादि मौके पर मौजूद रहेंगे।
आपको बता दे आयोजक समिति के पैटरन डा० एल.बी. सिंह, ओर्गेनाइजिंग चेयरपर्सन डा० बी० सन्याल, ओर्गेनाइजिंग को-चेयरपर्सन डा० मनीषा सिंह, ओर्गेनाइजिंग सेक्टरी डा० विनीता त्रिवदी, ओर्गेनाइजिंग ज्वाइंट सेक्रेटरी डा० ऋचा चौहान, ट्रेजर डा० रीता रानी, प्रेसिडेंट AROL Bihar Chapter डाo राजीव रंजन प्रसाद एवं जेनेरल सेक्रेटरी इस कार्य में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।