मधनिषेध विभाग कि करवाई 2 लाख का शराब जप्त, दो गिरफ्तार
पटना। शनिवार को मधनिषेध विभाग को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि दो अलग-अलग जगह पर विदेशी शराब रखकर बेचा जा रहा है। सूचना मिलते ही निरीक्षक अजीत कुमार के नतृत्व में एक टीम गठन करते हुए एस आई सिंटू कुमारी अजीत पटेल को रखते हुए एक टीम का गठन किया गया।

सूचना के आधार पर पहला छापेमारी एग्जीबिशन रोड स्थित आर्य प्लॉट के पास करते हुए 62 लीटर विदेशी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त सालिमपुर अरहा के दीपक कुमार कदम कुआं पार्क रोड के रवि कुमार है। यह दोनों अभियुक्त पहले भी शराब कारोबार मे जेल जा चुके हैं। पुलिस ने दूसरी छापेमारी गोपालपुर थाना क्षेत्र के कामता चक स्थित एक मकान में किया।

जहां पुलिस ने एक कमरे से 214 बोतल कुल 171लीटर विदेशी शराब बरामद किया। हालांकि इस जगह से किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। पुलिस ने उस कमरे को सील कर दिया है। इस संबंध मे मधनिषेध के सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश ने बताया कि दोनो जगह से जप्त शराब कि कीमत लगभग 2 लाख रुपया है। वही पुलिस गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है।