मतदाता सर्वेक्षण गरीब और मजदूर विरोधी
भाजपा-जदयू चुप्पी तोड़े: विधायक गोपाल रविदास
फुलवारी शरीफ, अजीत। भाकपा (माले) के फुलवारी विधायक गोपाल रविदास ने बिहार में चल रहे मतदाता सर्वेक्षण को गरीब और मजदूर विरोधी करार देते हुए इसे तत्काल रोकने की मांग की है. एक प्रेस बयान जारी कर उन्होंने भाजपा-जदयू पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि चुनावी मौसम में किया जा रहा यह सर्वे गरीबों को मतदाता सूची से वंचित करने की साजिश है, और सत्ताधारी दल जानबूझकर इस पर चुप्पी साधे हुए है। विधायक रविदास ने कहा कि इस सर्वेक्षण प्रक्रिया से सबसे पहले वही लोग प्रभावित होंगे जो मेहनतकश तबके से आते हैं—खासकर दलित, आदिवासी और भूमिहीन मजदूर. चुनाव आयोग द्वारा दस्तावेजों की जो शर्तें रखी गई हैं, जैसे जन्म प्रमाण पत्र आदि, वह ऐसे समुदायों के लिए जुटाना बेहद कठिन है क्योंकि इनके पास अक्सर न तो स्थायी आवास होता है और न ही ज़रूरी दस्तावेज।

उन्होंने यह भी कहा कि एक तरफ सरकार आधार कार्ड को अनिवार्य बनाकर हर सेवा से जोड़ती है, वहीं अब उसे ही अमान्य करार दे दिया गया है. ऐसे में सवाल उठता है कि फिर आधार कार्ड क्यों बनवाया गया? यह पूरी प्रक्रिया संपन्न वर्गों को लाभ पहुंचाने और गरीबों को हाशिए पर धकेलने की मंशा से की जा रही है।

भाजपा-जदयू पर हमला बोलते हुए विधायक ने कहा कि एक ओर ये दल गरीबों से वोट मांगते हैं, और दूसरी ओर उन्हीं गरीबों के मतदाता अधिकारों को छीनने की योजना बना रहे हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर भाजपा और जदयू ने इस मामले पर अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी, तो बिहार की जनता उन्हें आने वाले चुनाव में कूड़ेदान में फेंक देगी। वही रविदास ने राज्य सरकार से मांग की है कि इस जनविरोधी सर्वेक्षण को तुरंत रोका जाए और गरीबों के मताधिकार की रक्षा की जाए.