BiharENTERTAINMENTLife StylePatnaधार्मिक ज्ञान

मक्का जामे मस्जिद में 10 दिनों का तरावी मुकम्मल हुआ

खगौल। जगजीवन स्टेडियम के पास मक्का जमा मस्जिद में हो रही 10 दिनों का तरावी मुकम्मल हुआ। जिसमें ताज एकता कमेटी के सदर व सेक्रेटरी और मेंबरान मोहम्मद शाहनवाज हुसैन उर्फ रिंकू, मोहम्मद शादाब, मोहम्मद जीशान, मोहम्मद नसीम, मोहम्मद गुड्डू, मोहम्मद जावेद, मोहम्मद रजी, मोहम्मद बउवा, चंदू प्रिंस और आकाश यादव ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिए और हाफिज व कारी मोहम्मद आजाद हुसैन जो अररिया के रहने वाले हैं और हाफिज मुनीरुल आरिफीन अलीनगर इमाम साहेब को फूलों का माला पहना कर इस्तकबाल किया गया।

इस मौके पर हाफिज तबारक करीम सेक्रेटरी, सिराजुल आरिफिन अलीनगर, डॉक्टर मोहम्मद समीर रेलवे कॉलोनी, डॉक्टर राफेउल हक साहब रेलवे अधिकारी, जनाब कैफी साहब, जनाब आरिफ इमाम साहब, जनाब कलाम साहब महतवाना मोहल्ला ने शिरकत कर हाफिज व कारी मोहम्मद आजाद हुसैन को मुबारकबाद दिए और नज़राना पेश किये। इस मौके पर आए हुए सभी लोगों में शिरनी और बिरियानी तबररूक के रूप में तकसीम किया गया। मुकम्मल तरावी में लगभग 450 लोग शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button