मकर संक्रांति को लेकर खगौल में तिलकुट एवं दही की खूब हो रही है बिक्री
खगौल।इस बार मकर संक्रांति 15 जनवरी को है। इसको लेकर बाजार पूरी तरह से चूरा-दही व तिलकुट से सज गया है। बाजार में चारों तरफ तिलकुट एवं चूरा-दही बिकते हुए दिखाई दे रहा है।
घिरनी पर स्थित बालिगा स्कूल के पास मकर संक्रांति को लेकर तिलकुट की कई दूकानें सज गई है। मकर संक्रांति के मौके पर चूरा-दही और तिलकुट की बिक्री जोरों पर रहती है। शनिवार को तिलकुट एवं चूरा-दही खरीदने को बड़ी संख्या में लोग बाजार में आए। इस बार दुकानदार अच्छे बिक्री की आस लगाए हुए हैं।
बता दें कि मकर संक्रांति में चूरा-दही से लेकर तिलकुट तक की जमकर खरीदारी और बिक्री होती है। मकर संक्रांति के मौके पर गुड़ व चीनी से बने खोवा व काजू भरे हुए तिलकुट की बिक्री भी जमकर होती है। सामाजिक कार्यकर्ता चंदू प्रिन्स ने बताया कि बालिगा स्कूल के पास स्थित साहेब शाही तिलकुट भंडार में हर तरह के तिलकुट एवं तिलवा की बिक्री काफी किफायती रेट में होती है।
खगौल के प्रमुख तिलकुट कारोबारी मो.रिंकू ने बताया कि इस बार बीते साल की तुलना में तिल की कीमत में बढ़ोतरी हुई है फिर भी उनकी दूकान में लोगों को बेहतरीन तिलकुट पिछले साल के मूल्य में मिल रहा है। लोग बड़ी संख्या में उनके यहां से किफायती रेट में बढ़िया तिलकुट की खरीदारी कर रहे हैं।