BiharENTERTAINMENTLife StylePatna

भोगीपुर में मिशन नौनिहाल सम्मान द्वारा बच्चों को मुफ्त पठन पाठन सामग्रीका किया गया वितरित

फुलवारी शरीफ से अजीत यादव कि रिपोर्ट

फुलवारी शरीफ। पटना जिले के संपतचक प्रखंड स्थित एकतापुरम (भोगीपुर) गांव में आज “मिशन नौनिहाल सम्मान” के तत्वावधान मे कार्यक्रम का संचालन वयोवृद्ध समाजसेवी, 95 वर्षीय सुखदेव बाबू के मार्गदर्शन मे उत्क्रमित मध्य विद्यालय, भोगीपुर परिसर मे जरूरतमंद छात्र-छात्राओं के बीच निःशुल्क पाठन सामग्री का वितरण किया गया।

जहां दलित, महादलित और वंचित तबकों से आने वाले दर्जनों बच्चों को कॉपी, पेन, पेंसिल, रबर, स्केल और अन्य उपयोगी शैक्षणिक सामग्री भेंट की गई। पाठन सामग्री प्राप्त करने वाले बच्चों में अमृता कुमारी, प्रिया कुमारी, अलका कुमारी, गौरी कुमारी, संस्कृत कुमार, प्रेम कुमार, सौरभ कुमार, आयुक्त कुमार, आदित्य कुमार, श्लोक कुमार, खुशी कुमारी और तान्या कुमारी प्रमुख रूप से शामिल थे जिन बच्चों की आंखों में चमक और चेहरे पर मुस्कान यह साबित कर रही थी कि यह पहल उनके लिए कितनी महत्वपूर्ण है।

पाठन सामग्री पाकर बच्चों में शिक्षा के प्रति नई ऊर्जा और आत्मविश्वास का संचार हुआ.आयोजन का नेतृत्व कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता विनेश पासवान ने बताया कि यह वितरण “मिशन नौनिहाल सम्मान” द्वारा चलाए जा रहे चरणबद्ध अभियान का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य आर्थिक रूप से पिछड़े बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ना है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button