BiharCrimeENTERTAINMENTHEALTHLife StylePatnaरोजगार

भारी मात्रा मे ट्रक और पिकअप से  कोडीन दवा बरामद 

पटना। सोमवार को अगम कुआं थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर गेट नंबर 3 पर आबकारी विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए एक ट्रक एवं एक पिकअप वन से भारी मात्रा में कोडीन नाम की दवा बरामद की है।

पहले हम आपको यह बता दे कोडीन खांसी दबाने वाली दवा है और ट्रिप्रोलिडाइन (एंटीहिस्टामाइन) है। कोडीन खांसी दबाने वाली दवाओं के वर्ग से संबंधित है जो मस्तिष्क में μ-ओपिओइड रिसेप्टर को अवरुद्ध करता है ओपिओइड रिसेप्टर खांसी पैदा करता है, जिससे खांसी की इच्छा कम हो जाती है। यह दर्द, खांसी और दस्त के इलाज के लिए भी इस्तेमाल की जाने वाली दवा है।

यह अफीम या मॉर्फिन से बनाई जाती है। यह केंद्रीय तंत्रिका तंत्र में ओपिओइड रिसेप्टर्स से भी जुड़ती है। यह अफीम या मॉर्फिन से बनने के कारण लोग इस दवा को नशे के लिए भी इस्तेमाल करते हैं। जबकि बिहार में शराबबदी है और होली भी आने वाली है ऐसे मे शराब पीने वाले लोग इस दवा को नशे के लिए भी इस्तेमाल करते है।

क्योंकि यह दावा नशा तो देता ही है साथ ही मुंह से बदबू भी नहीं आती। वही इस संबंध में मधनिषेध के सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश ने बताया कि सूचना मिली की कोडीन कि बड़ी खेप पटना के ट्रांसपोर्ट नगर पहुंची है।

Advertisement

सूचना मिलते आयुक्त प्रेम प्रकाश के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार, ए एस आई शशि ठाकुर साहब गुप्ता स्मृति ईरान ब्रजकिशोर ठाकुर एवं सिपाही इरफान उर्फ छोटू को रखते हुए एक टीम का गठन कर छापेमारी की गई है। मौके से पुलिस ने एक ट्रक, एक पिकअप वैन, 163 कार्टून जिसमे 16, 300  बोतल कोडीन दवा जप्त करते हुए एक ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार किया है।जबकि पिक अप वैन का ड्राइवर भागने में सफल रहा। गिरफ्तार ट्रक ड्रइवर उत्तर प्रदेश का रहने वाला शानेरब है। पुलिस ड्राइवर को गिरफ्तार कर आगे कि करवाई मे जुटी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button