भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के अधिकारी का संदेहास्पद अवस्था मे मौत
रक्षा अधिकारी का शव उसके सरकारी आवास कोलकता से पुलिस ने किया बरामद
पटना । शुक्रवार को भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के अधिकारी का संदेहास्पद अवस्था में उसका शव उनके आवास से बरामद किया गया। मृतक की पहचान जिला दरभंगा के बड़ेही थाना अंतर्गत बेलही गांव निवासी स्व सियाराम महतों के पुत्र समीर कुमार ,जो वर्तमान में भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय ,कोलकाता में अधिकारी के पद पर कार्यरत के रूप मे किया गया। भारत सरकार के अधिकारी की मौत की सूचना जब उनके परिजनो कॉमेडी तो कोहराम मच गया। मौत की सूचना मिलते हैं मृतक के परिवार परिजन एवं मित्र कोलकाता के लिए रवाना हो गए।
इस संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया है कि मृतक समीर यूपीएससी परीक्षा पास कर भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के लेखा विभाग अधीन कोलकाता में अधिकारी के पद पर कार्यरत थे। कोलकाता में ही उसका प्रेम विवाह एक प्रोफेसर बेटी के साथ 2016 मे हुआ हुआ था। शादी के कुछ महीने बाद मृतक की पत्नी का व्यवहार कुछ अलग लगने लगा जिसके कारण मृतक को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा था। और वह अपनी पत्नी के कारण काफी डिप्रेशन में भी रह रहा है। पिछले कुछ समय से आपसी विवाद को लेकर कोर्ट में दोनों के बीच मामला चल रहा था। व्हाई इस अचानक मौत के पीछे के कर्म का अभी तक सही जानकारी नहीं मिल पा रही है। सही-सही जानकारी पुलिस जांच के बाद ही उपलब्ध हो सकती हैं।
इस घटना को लेकर विधाननगर नार्थ थाना ,कोलकाता में 26 जुलाई 24 को यूनिट केस संख्या 166/24 दर्ज कराया गया है।इस घटना को लेकर मृतक के परिजनों और गांव वासियों में भारी शोक व्याप्त है। मृतक के मित्र एवं परिजनों ने सरकार से मांग किया है कि ,समीर के संदेहास्पद मौत के कारणों की उच्च स्तरीय जांच कराई जाय। परिजनों ने बताया कि,मृतक समीर के शव को गांव ला कर पैतृक गांव बड़ेही में अंतिम संस्कार किया जाएगा। सूत्रों की माने तो मृतक अधिकारी समीर कुमार पिछले कुछ दिनों से काफी तनाव में रह रहा था उनके ऑफिस से भी उन्हें काफी तनाव दिया जा रहा था वही उनके ऑफिस में कभी-कभी उनकी पत्नी को भी देखा गया था। मृतक के मित्रों का कहना है कि समीर एक अच्छे स्वभाव का पढ़ा लिखा व्यक्ति था। वह पढ़ने में काफी तेज था। वह नौकरी के बाद भी नवयुवकों को पढ़ने में काफी दिलचस्पी रखता था। फिलहाल पुलिस मृतक समीर का पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसकी शव को उसके परिजनो के हवाले कर दिया है। और इस घटना की जांच में जुट गई है।