भाजपा नेता सुरेंद्र साहनी की हत्या के बाद रामकृपाल यादव ने पुलिस प्रशासन पर साधा निशाना
फुलवारी शरीफ. पुनपुन मंडल के भाजपा अध्यक्ष सुरेंद्र साहनी की गोली मारकर हत्या के बाद राजधानी में आक्रोश का माहौल है. इस वारदात के बाद पाटलिपुत्र के पूर्व सांसद रामकृपाल यादव रविवार सुबह पटना एम्स पहुंचे और उन्होंने मृतक के परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाया और न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया।

एम्स परिसर में ही उन्होंने सुरेंद्र साहनी के शव का पोस्टमार्टम कर रहे चिकित्सकों से भी मुलाकात कर पूरी जानकारी ली. उसके बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने पुलिस प्रशासन पर जमकर निशाना साधा।

रामकृपाल यादव ने कहा कि राजधानी पटना की पुलिस व्यवस्था पूरी तरह से लचर हो गई है और अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है. राजधानी में हर दिन आपराधिक घटनाएं घट रही हैं, जिससे आम लोगों में डर का माहौल है.ऊन्होंने कहा कि पटना में अच्छे पुलिस अधिकारी हैं, लेकिन उन्हें अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए. पुलिस की कार्यप्रणाली में कहीं न कहीं भारी चूक हो रही है, जिसका नतीजा है कि राजधानी में अपराधी बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.

रामकृपाल यादव ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा नेता सुरेंद्र साहनी की हत्या के चार घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची, जो प्रशासन की गंभीर लापरवाही को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि जिस थाने की सीमा में यह घटना घटी, वहां पिछले चार वर्षों से एक ही थानाध्यक्ष जमे हुए हैं. वरीय पुलिस अधिकारियों को इस ओर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए और आवश्यक कार्रवाई करनी चाहिए।पूर्व सांसद ने कहा कि सुरेंद्र साहनी की हत्या न केवल प्रशासनिक विफलता है, बल्कि यह भाजपा कार्यकर्ताओं के मनोबल को भी गिराने वाला कृत्य है. उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की और कहा कि यदि अपराधियों पर लगाम नहीं लगी, तो जनता का भरोसा कानून व्यवस्था से उठ जाएगा.