BiharENTERTAINMENTLife StylePatnaPOLITICS

भाजपा नेता बेला यदव खगौल की जनता के समस्याओं को जाना

खगौल। गुरुवार कि देर शाम दानापुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा नेता रवि भूषण उर्फ वेला यादव खगौल क्षेत्र मे अपने दल बल के भ्रमण करते नजर आए। वेला यादव ने खगौल क्षेत्र की जनता से उनकी समस्याओ को सुनकर भावुक हो गए।वेला यादव ने बताया कि वह दानापुर विधानसभा क्षेत्र मे वर्षों से समाज को समर्पित होकर कार्य करते आ रहे है। किसी भी जनता की समस्या जब उनके कानों तक पहुंचता है तो वह अपना तन मन धन से उनके समस्याओं को दूर करने के लिए तत्पर हो जाते है। उन्होंन कहा कि खगौल लख से सरारी गुमटी तक पथ निर्माण विभाग  द्वारा सड़क को चौड़ीकरण कि जानी है।

जिसका निर्माण अभी तक नहीं पूरा हो सका है। इसके लिए हमारे दल के लोग कोशिश कर रहे हैं कि जल्द से जल्द काम पूरा हो जिससे इस मार्ग से गुजरने वाली जनता को सुविधा होगी। बेला यादव ने कहा कि हर बरसात में खगौल के बदलपुरा, दानापुर के झखरी महादेव, लेखा नगर एवं अन्य जगहों पर बरसात का पानी भर जाने से जनजीवन अस्त व्यस्त हो जाता है गंदगी फैलने लगती है।  इन सभी जगह पर वर्तमान विधायक की नजर नहीं पहुंच पाती है।

इन समस्याओं को लेकर भी हम लोग लगातार काम कर रहे हैं। वही खगौल के सड़कों पर जाम कि समस्या, फुटकर वक्रेता के लिए भेडिंग जोन की समस्या से आम जनता परेशान है। रवि भूषण ने आगे कहा कि खगौल कि जनता पीने वाली पानी, नल जल, नाली जैसी समस्याओं से घिरी हुई है। इसका मुख्य कारण है वर्तमान विधायक की लपरवाही। उन्होंने बताया कि अभी हम लोग भाजपा के जनसंपर्क अभियान के तहत जनता से मिलकर उनकी समस्याओं से रूबरू हो रहे हैं। वेला यादव ने कहा कि अगर इस  राज्य एवं क्षेत्र भाजपा आती है तो इन सारी समस्याओं से यथाशीघ्र जनता को निजात दिलाया जाएगा।

उन्होंने ने कहा कि स्थानीय विधायक होने के बाद भी यहां Z कि हालत जस का तस है। खगौल कि जनता हर वर्ष गर्मी के मौसम मे पानी के लिए तरसती रहती है, जबकि विधायक को इतना फण्ड मिलता कि वह जनता के पानी कि समस्या हो या सड़कों पर बिजली कि समस्या हो या नली कि समस्या हो या कोई अन्य समस्या हो वह अपने फण्ड से या मौजूदा सरकार को जनता कि समस्या को बतलाकर उनकी समस्याओं को दूर कर सकते है।

पर पांच साल बीतने के बाद भी स्थानीए विधायक जनता कि सदस्याओं को नजर अंदाज कर अपने निजी जीवन मे मस्त रहते है। उन्होंने ने कहा कि खगौल मे नगर परिषद द्वारा पानी जनता के बीच के पास सही तरीके से नही पहुंच पाती है। कभी सप्लाई पानी का महीनो मोटर खराब रहता है तो कभी पानी का पाइप फटा रहता है जिसके कारण हर घर मे पानी नही पहुंच पाती है और अगर पानी पहुंचती भी है तो पाइप फट गए रहने के कारण नाली का हर घर तक पहुंचता जिसे लोग इस्तेमाल नही कर सकते है। इस मौके पर आशुतोष कुमार श्रीवास्तव संतोष श्रीवास्तव मनोज केसरी प्रसून कुमार अरविंद गुप्ता मनोज कुमार अविनाश कुमार हरीश कुमार के साथ अन्य लोग मौजूद थे

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button