भाकपा (माले) पटना ग्रामीण का 13वां जिला सम्मेलन प्रतिनिधि चुनाव संपन्न
फुलवारी शरीफ(अजीत)। ‘बदलो सरकार. बदलो बिहार. फांसीवादी साम्प्रदायिक ताकतों को ध्वस्त करो. भाकपा (माले) को मजबूत करो. महागठबंधन की सरकार बनाओ.’—इन्हीं नारों के साथ भाकपा (माले) पटना ग्रामीण के 13वें जिला सम्मेलन के लिए प्रतिनिधि चुनाव का आयोजन किया गया।

प्रखंड स्तर पर हुए इस लोकतांत्रिक प्रक्रिया में कुल 21 नामांकन हुए, जिनमें से 19 प्रतिनिधियों का चयन किया गया. चुनाव में जानकी मांझी, पूनम देवी, कुनाल दास, निर्मला देवी, मोहम्मद शफीक भाई, शरीफा मांझी, कामेश्वर पंडित, जन्मे जय, जितनी देवी, मंटु साह, मोहम्मद शाहिद, भोला चौधरी, राजनीति देवी, संजय ठाकुर, अनिल कुमार चंद्रवंशी, प्रमोद राम, सुधीर मांझी, ललिन पासवान और सुनील राम को विजयी घोषित किया गया।

इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह देखने को मिला. सभी चुने गए प्रतिनिधियों को बधाई दी गई और आगामी सम्मेलन में सक्रिय भागीदारी की उम्मीद जताई गई। भाकपा (माले) प्रखंड सचिव गुरुदेव दास ने जानकारी दी कि जिला सम्मेलन 6 जून को मसौढ़ी में आयोजित किया जाएगा, जिसकी तैयारियों में सभी साथी जुट जाएं.