BiharCrimeENTERTAINMENTLife StylePatna

ब्रेथ लाइनर मशीन जगह जगह सड़क पर चेकिंग लगाने का आदेश

खगौल। बुधवार को होली को लेकर खगौल थाना के प्राणगण में शांति समिति के बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए खगौल थाना प्रभारी
सुनील कुमार ने लोगों से होली का त्योहार शांति पूर्वक व हर्सोउल्लास के साथ मनाने का आग्रह किया।

वहीं उन्होंने कहा कि पर्व पर हुड़दंग मचाने वालों पर कानूनी कार्रवाई जाएगी।

उन्होने कहा कि सभी को इस पर्व में एवं अन्य दिनों शराब से परहेज रहना है क्योंकि शराब का सेवन कानून अपराध भी है और स्वास्थ्य के लिए हानिकारक भी है।

उन्होंने बतलाया कि ब्रेथ लाइनर मशीन जगह जगह सड़क पर चेकिंग लगाने का आदेश है। ऐसा ना हो की इस त्योहार में आप कुछ भी गलत करें और हमें कार्रवाई करने का मौका मिले। जनता के बीच प्रेम का संदेश देना है छोटी छोटी घटना को नजरअंदाज न करे।

पुलिस को तुरंत सूचित करे। खगौल की जनता सहयोग करे तो वे शांति व्यवस्था बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ा जाएगा। इसके साथ उन्होंने होली पर्व को लेकर आपसी भाईचारे के साथ उत्साह पूर्वक त्योहार मनाने की पेशकश की।

Advertisement

उन्होने होलिका दहन मुख्य सड़क के बीच नहीं करने व बिजली के तार को लेकर बिजलीकर्मीयों को सचेत रहने की बात कही। वहीं बैठक के बाद खगौल थाना अध्यक्ष सुनील कुमार ने थाने परिसर मे ही आम लोगों के साथ होली मिलन का आयोजन किया।

जिसमें सभी एक दूसरे को अबीर व गुलाल लगाकर होली पर्व की बधाई देते हुए एक दूसरे को गले से लगाए और आपसी भाईचारा को मजबूत करने की बात कही।

इस मौके पर सब इंस्पेक्टर दिनेश कुमार , गितेंद्र उपाधाय नगर परिषद अध्यक्ष सुजीत कुमार , नगर परिषद इंजिनियर रामजी सिंह, उप सरपंच विकास कुमार उर्फ पप्पू, चंदू प्रिन्स, पूर्व पार्षद रितेश कुमार बिट्टू, आशुतोष श्रीवास्तव, संगीता सिन्हा संजय कुमार, बहजाद किब्रिया उर्फ रिंकू जी,गिरधर पाठक , सहित शत्रुधन प्रसाद सिन्हा,अन्य लोग मौजूद थे l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button