BiharCrimeGamesLife StylePatnaPOLITICS

बोर्ड उखाड़ कर भू-माफिया पर ज़मीन कब्ज़ाने का आरोप, थाना नहीं कर रही कारवाई

अजीत यादव कि रिपोर्ट

फुलवारी शरीफ। थाना आलमगंज क्षेत्र अंतर्गत बिस्कोमान कॉलोनी में एक जमीन पर लगे बोर्ड को हटा उखाड़ कर भूमि माफ़ीया जबरन वहां निर्माण कार्य चाहरदीवारी खड़ा कर रहे है। इलाके में चर्चा है कि आए दिन राजधानी पटना के विभिन्न इलाकों में जमीन के विवादित मामलों को लेकर खून खराबा हो रहा है लेकिन उसके बावजूद थाना पुलिस सक्रिय नजर नहीं आ रही है।

यहां भी जमीन के मामले में कभी भी अनहोनी घटना घटने से इनकार नहीं किया जा सकता है।दरअसल, पटना मे सबलपुर स्थित प्लॉट नंबर 1220, रकबा 17 डिसमिल जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद ने गंभीर रूप ले लिया है। पीड़िता संगीत राय ने आरोप लगाया है कि उनके प्लॉट पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा ज़बरन कब्जा कर अवैध निर्माण किया जा रहा है और स्थानीय पुलिस मामले में कार्रवाई नहीं कर रही है।

संगीत राय ने थाना आलमगंज, पटना के प्रभारी अधिकारी को दिए गए लिखित आवेदन में बताया है कि उक्त प्लॉट उनके नाम पर दर्ज है, जिसका स्वामित्व उनके पति का था।संगीत राय ने यह भी उल्लेख किया है कि दिनांक 31 जनवरी 2023 को इस भूमि को लेकर पहले भी एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसमें स्पष्ट रूप से ज़मीन पर उनके स्वामित्व को मान्यता दी गई थी।

Advertisement

बावजूद इसके कुछ लोगों द्वारा दोबारा निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि भू-माफिया रवि कुशवाहा और उनके सहयोगी लगातार धमकी दे रहे हैं और ज़मीन पर जबरन कब्जा कर पक्की दीवार खड़ी कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि 26 मई 2025 से 1 जून 2025 तक इस मामले को लेकर कई बार स्थानीय थाना और प्रशासन से शिकायत की गई, लेकिन अब तक कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई।

एक अन्य पत्र में उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि उनके द्वारा मना करने के बावजूद दूसरे पक्ष के लोग लगातार निर्माण कर रहे हैं. उन्होंने इसे प्रशासनिक मिलीभगत और पुलिस की निष्क्रियता का नतीजा बताया है। पीड़िता ने पुलिस प्रशासन से अविलंब इस मामले में निष्पक्ष कार्रवाई करने और भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराने की मांग की है. साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि कार्रवाई नहीं हुई, तो वे न्यायालय की शरण लेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button