गरिमा गृह मे मेगा ट्रांसजेंडर एवं इंटरसेक्स समुदाय के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
खगौल। खगौल के गांधी हाई स्कूल स्थित गरिमा गृह मे ट्रांसजेंडर एवं इंटरसेक्स समुदाय के लिए मेगा स्वास्थ्य शिविर सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें महामहिम राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

इस अवसर पर एम्स पटना की डॉक्टरों की टीम ने विशेष रूप से ट्रांसजेंडर समुदाय के स्वास्थ्य परीक्षण में भाग लिया। मौके पर राज्यपाल ने कहा कि समाज के इस वर्ग को अनेक सामाजिक चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, ऐसे में सेवा कार्य करते समय संवेदनशीलता और करुणा की सबसे अधिक आवश्यकता होती है। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी व्यक्ति को उसकी जाति, रंग, धर्म या भाषा के आधार पर नहीं परखा जाना चाहिए, क्योंकि ऐसा भेदभाव हमारे सांस्कृतिक और नैतिक मूल्यों के विरुद्ध है।

राज्यपाल ने गरिमा गृह की संचालिका रेशमा प्रसाद की सराहना करते हुए उनके कार्यों को समाज के लिए प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि रेशमा जी के नेतृत्व में गरिमा गृह से जुड़े कई लोग आज बिहार पुलिस सहित विभिन्न सरकारी सेवाओं में चयनित हो रहे हैं, जो सामाजिक समावेश का सशक्त उदाहरण है।

वही उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के लिए उनके प्रयासों की भी प्रशंसा करते हुए बड़ी संख्या में पौधारोपण कर समाज को हरित भविष्य की दिशा में प्रेरित किया है। मौके पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मानित किया गया और स्थानीय जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों सहित अन्य लोग मौजूद थे।