बेतौरा मिल्कीपर महादलित टोला के 42 परिवारों को मिलेगा मरम्मत कार्य हेतु राशि
तत्काल समाधान की दिशा में बड़ा कदम
अजीत यादव कि रिपोर्ट
फुलवारी शरीफ। फुलवारी (सु) विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चिलबिली पंचायत के ग्राम बेतौरा मिल्कीपर स्थित महादलित टोला में इंदिरा आवास योजना से लाभान्वित 42 परिवारों को उनके मकानों की मरम्मत के लिए ₹50,000 प्रति घर की राशि स्वीकृत की गई है।
हालांकि संबंधित पदाधिकारियों द्वारा लाभुकों से मकान के रसीद व पर्चा की माँग के कारण मामला अटक गया था, क्योंकि अधिकतर लाभार्थी उक्त दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए।

इस गंभीर समस्या की जानकारी मिलने पर जनता दल यूनाइटेड एससी-एसटी प्रकोष्ठ के संयोजक एवं पूर्व विधायक अरुण मांझी ने तत्परता दिखाते हुए पटना जिलाधिकारी से मिलकर मामले का अविलंब समाधान करने का अनुरोध किया।

पटना जिलाधिकारी ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए फुलवारी अंचलाधिकारी को निर्देशित किया कि सभी लाभुकों को आवश्यक दस्तावेज (वाशगित पर्चा) उपलब्ध कराकर जल्द से जल्द राशि का भुगतान सुनिश्चित किया जाए।

इसके पश्चात अरुण मांझी एवं जदयू नेता सुमित कुशवाहा ने स्वयं फुलवारी अंचलाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ बैठक कर समस्त समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की.
उन्होंने ग्राम बेतौरा का दौरा कर सभी गरीब परिवारों को भरोसा दिलाया कि उनके साथ न्याय होगा और किसी भी प्रकार की बाधा नहीं आने दी जाएगी.