बेखौफ चोरों ने बंद घर का ताला तोड़कर लगभग साढ़े दस लाख की संपत्ति पर किया हाथ साफ
दानापुर से संजय कुमार की report
दानापुर। बेखौफ चोरों ने बीते रात थाना क्षेत्र के आदमपुर निवासी स्व अरविंद चौधरी के बंद घर का ताला तोड़कर करीब साढ़े दस लाख की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया। इस संबंध में गृहस्वामी की पत्नी सरस्वती देवी ने स्थानीय थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध लिखित शिकायत किया है। लिखित शिकायत में सरस्वती देवी ने बताया कि घर में ताला बंद कर अपनी पुत्री के यहां पश्चिम बंगाल के खड़गपुर गई थी। वही मंगलवार को दोपहर को घर आया तो देखा कि घर का दरवाजा का ताला टूटा हुआ था और कमरे में सारा सामान बिखरे पड़े हुआ था। कमरे में रखे आलमीरा को तोड़ कर चोरों ने 50 हजार रूपया समेत कीमती सोना चांदी के जेवरात व कीमत सामान चोरी कर ले गए। चोरी हुई जेवर की कीमत लगभग दस लाख आंका गया है।

वही स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिस गश्ती नहीं रहने के कारण चोरों का मनोबल बढ़ा हुआ है। नगर में लगातार चोरी, लूट,छिनतई, मोबाइल छीना, गाड़ी चोरी समेत अन्य घटना घटने के कारण पुलिस गश्ती पर सवाल खड़ा हो रहे हैं। दानापुर थानाध्यक्ष पीके भारद्वाज ने बताया कि मामले की छानबीन किया जा रहा है। आसपास के सीसीटीवी कैमरे फुटेज खंगाला जा रहा है ताकि चोरों को पहचान किया जा सके।